नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद (Ghaziabad News) के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटे जाने के मामले में ट्विटर इंडिया (Twitter India) को भेजे गए नोटिस का टि्वटर इंडिया ने जवाब दे दिया है. टि्वटर इंडिया पुलिस जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हो गया है. मेल के माध्यम से गाजियाबाद पुलिस को ट्विटर इंडिया ने जवाब दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए से पूरे मामले पर जल्द ट्विटर इंडिया के अधिकारियों से गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) बात करेगी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ट्विटर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए हैं.
भेजा जा सकता है दूसरा नोटिस
ट्विटर को पहला नोटिस 17 जून की रात को भेजा गया था. उससे 2 दिन पहले ट्विटर पर FIR भी दर्ज की गई थी. नोटिस को भेजे हुए चार दिन हो चुका है. अब जाकर ट्विटर की तरफ से जवाब आया है.
ये भी पढ़ें : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यति नरसिंहानंद से पूछताछ, मिली महत्वपूर्ण जानकारी
सूत्रों के मुताबिक, ट्विटर की तरफ से हो रही देरी पर तीसरे दिन पुलिस अधिकारियों ने काफी चर्चा की और दूसरा नोटिस भेजने की तैयारी हो गई थी. हालांकि अब जब ट्विटर की तरफ से कम्युनिकेशन शुरू कर दिया गया है. बातचीत के बाद यह तय होगा कि क्या ट्विटर को दूसरा नोटिस भेजा जाएगा या नहीं. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि ट्विटर से कम्युनिकेशन के बाद पुलिस कितनी संतुष्ट होती है.
आपत्तिजनक पोस्ट पर ट्विटर ने कोई एक्शन नहीं लिया
पहला नोटिस ट्विटर इंडिया के एमडी को भेजा गया था. ट्विटर पर आरोप था कि बुजुर्ग की पिटाई के मामले में हुए आपत्तिजनक पोस्ट पर ट्विटर ने कोई एक्शन नहीं लिया था, जिसके चलते तनावपूर्ण हालात हो गए थे. ट्विटर ने आपत्तिजनक पोस्ट को मैनिपुलेटेड न्यूज़ का भी टैग नहीं दिया था, जिसके चलते वीडियो काफी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें : कारोबारी की हत्या करने जा रहे नंदू गैंग से मुठभेड़, तीन बदमाश घायल, एक गिरफ्तार
अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म को भी नोटिस
जिस FIR में टि्वटर इंडिया का नाम था उसी FIR में सात अन्य लोगों का भी नाम था, जिसमें डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी नाम शामिल किया गया था. उन सबको भी नोटिस भेज दिया गया है और उनसे कहा गया है कि पत्राचार के लिए पुलिस को वह सभी लोग एड्रेस उपलब्ध कराएं, जिससे कानूनी प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न हो. उनसे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस बात करेगी और मामले पर जवाब तलब करेगी. अगर यह सभी माकूल जवाब नहीं दे पाते हैं तो इनको भी दूसरा नोटिस भेजा जा सकता है.