नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मुरादनगर के पास चलते हुए मिनी ट्रक में अचानक आग लग गयी. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया. आग लगने से अफरातफरी मच गयी. थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. बताया जा रहा है कि जिस समय ट्रक में आग लगी उसकी रफ्तार बहुत ज्यादा थी.
आग लगते ही ड्राइवर ने गाड़ी काे साइड में लगाया और अपने हेल्पर समय ट्रक के बाहर आया. माना जा रहा है कि इंजन कहीं लीकेज था, गर्मी के कारण आग पकड़ ली. गाजियाबाद में जब से गर्मी और तापमान बढ़ रहा है, तब से गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. विशेषज्ञ की मानें ताे आमतौर पर वाहनों में आग लगने का प्रमुख कारण उसका प्रॉपर मेंटेनेंस नहीं कराना होता है.
इसे भी पढ़ेंः नशे में धुत अर्टिगा कार चालक ने कार और टैंपो में मारी टक्कर, दोनों ड्राइवर बुरी तरह घायल
किसी भी वाहन की वायरिंग और लीकेज के संबंध में समय-समय पर मेंटेनेंस और चेकअप होते रहना चाहिए. कुछ मामलों में यह भी सामने आया है कि कुछ मैकेनिकल फॉल्ट की वजह से भी आग लग जाती है. जानकार बताते हैं कि गाड़ियाें की मेंटेनेंस से आग लगने की घटनाओं काे रोका जा सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप