ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मेट्रो स्टेशन के पास अनियंत्रित हुआ ट्रक, बाइक सवार ने गंवाया पैर - मोहन नगर मेट्रो स्टेशन

मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है.

truck accident at metro station in which bike rider lose his one leg in ghaziabad
मेट्रो स्टेशन के पास अनियंत्रित हुआ ट्रक
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. ताजा मामला मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास से सामने आया है. जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया. गनीमत ये रही कि डिवाइडर से टकराकर ट्रक रुक गया. नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था. ट्रक की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है.

मेट्रो स्टेशन के पास अनियंत्रित हुआ ट्रक
बाइक सवार ने गंवाया एक पैर
बताया जा रहा है कि जो युवक बाइक पर जा रहा था. उसका एक पैर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. युवक नौकरी पर जा रहा था और अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य बताया जा रहा है. जिसके परिवार को भी जानकारी दे दी गई है. परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. ट्रक ड्राइवर को मौके पर लोगों की मदद से थोड़ी ही देर में पकड़ लिया गया. जिसने पुलिस को बताया कि वक्त पर उससे ट्रक के ब्रेक नहीं लग पाए.
ट्रक ड्राइवर की मेडिकल जांच होगी
पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है और आरोपी ट्रक ड्राइवर का मेडिकल कराया जा रहा है. जिसके बाद यह साफ हो पाएगा कि कहीं ड्राइवर शराब के नशे में तो नहीं था. गाजियाबाद में हादसों की बात करें तो लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते कुछ हफ्तों में कई लोगों के घर के चिराग सड़क हादसों में खो चुके हैं. ज्यादातर मामलों में बड़े वाहन के अनियंत्रित होने या फिर ड्राइवर के नशे में होने की वजह से ऐसे हादसे होते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. ताजा मामला मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास से सामने आया है. जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया. गनीमत ये रही कि डिवाइडर से टकराकर ट्रक रुक गया. नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था. ट्रक की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है.

मेट्रो स्टेशन के पास अनियंत्रित हुआ ट्रक
बाइक सवार ने गंवाया एक पैर
बताया जा रहा है कि जो युवक बाइक पर जा रहा था. उसका एक पैर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. युवक नौकरी पर जा रहा था और अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य बताया जा रहा है. जिसके परिवार को भी जानकारी दे दी गई है. परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. ट्रक ड्राइवर को मौके पर लोगों की मदद से थोड़ी ही देर में पकड़ लिया गया. जिसने पुलिस को बताया कि वक्त पर उससे ट्रक के ब्रेक नहीं लग पाए.
ट्रक ड्राइवर की मेडिकल जांच होगी
पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है और आरोपी ट्रक ड्राइवर का मेडिकल कराया जा रहा है. जिसके बाद यह साफ हो पाएगा कि कहीं ड्राइवर शराब के नशे में तो नहीं था. गाजियाबाद में हादसों की बात करें तो लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते कुछ हफ्तों में कई लोगों के घर के चिराग सड़क हादसों में खो चुके हैं. ज्यादातर मामलों में बड़े वाहन के अनियंत्रित होने या फिर ड्राइवर के नशे में होने की वजह से ऐसे हादसे होते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.