नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूपी गेट पर प्रेस वार्ता की. राकेश टिकैत ने कहा कि 20 दिसंबर को 11 बजे से 01 बजे तक इस आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. जो किसान अपने गांव में मौजूद हैं, वो भी गांवों में रहकर ही किसानों को श्रंद्धाजलि देंगे.
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार और उत्तराखंड सरकार हमारे किसानों को बेवजह रोक रही है और जुर्माना लगा रही है. अभी हमारी जो लड़ाई है, जो हमारा किसान आंदोलन चल रहा है, वह केंद्र सरकार के खिलाफ है. ना कि किसी राज्य सरकार के खिलाफ. वह बीच में आकर हमारे किसानों को परेशान ना करें.
राकेश टिकैत ने कहा कि जब किसान अपनी खेती गांव में कर रहा था, तब सरकार दिल्ली में बैठी थी और अब किसान अपनी मांगों को लेकर जब दिल्ली आया है, तो सरकार गांव-गांव जा रही है. राकेश टिकैत ने कहा जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होंगे एमएसपी आदि पर कानून नहीं बनेगा, तब तक किसान वापस नहीं जाएगा.