नई दिल्ली/गाजियाबाद: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश(Coonoor helicopter crash) हादसे में सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 जवान शहीद हुए हैं, जिसको लेकर देशभर में शोक व्यक्त किया जा रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी कड़ी में मोदीनगर की पर्यावरण प्रेमी संस्था 'पहल एक प्रयास' ने सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) सहित अन्य मृतक जवानों के नाम पौधा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
'पहल एक प्रयास' संस्था के सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने आज मोदीनगर के बखारवा क्षेत्र में भगवान भोलेनाथ की मूर्ति की स्थापना के साथ ही हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत सहित उनके साथियों के नाम पौधे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
हालांकि 'पहल एक प्रयास' संस्था के सदस्य कोरोना की पहली लहर से ही क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कर रहे हैं. इसके साथ ही वह लोगों के जन्मदिन या अन्य कार्यक्रमों के दौरान भी वृक्षारोपण करके उनको खुशियां मनाने का संदेश देते हैं. इससे पहले भी संस्था के सदस्य टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर आए भारतीय खिलाड़ियों के नाम पेड़-पौधे लगा चुके हैं और क्षेत्रवासियों को गोद लेने के लिए प्रेरित करते रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप