नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश भर में एक मार्च को शिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए गाजियाबाद में प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में एक तरफ जहां तैयारियां जोरों पर हैं, तो वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है. सोमवार रात से मंगलवार रात तक आपको गाजियाबाद में किन रास्तों का इस्तेमाल नहीं करना है. आइए उसके बारे में जानते हैं, क्योंकि इन रास्तों पर महाशिवरात्रि के मौके पर डायवर्ट जारी किया गया है.
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसमें कहा है कि शिवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद में दिनांक 28 फरवरी 2022, रात्रि 12 बजे से दिनांक एक मार्च 2022 तक निम्नानुसार यातायात डायवर्जन किया जाएगा.
- लाल कुआं से हापुड़ तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के बड़े/भारी वाहन सीधे हापुड़ तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन साजन मोड़, हापुड़ चुंगी होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- मेरठ तिराहा से लाल कुआं की ओर जाने वाले सभी प्रकार के बड़े/ भारी वाहन हापुड तिराहा की ओर सीधे नहीं जा सकेंगे. ये वाहन मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेन्शन चौराहा (एएलटी चौराहा) होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- मेरठ तिराहा से लाल कुआं की ओर एवं लाल कुओं से मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहन ठाकुर द्वारा (हापुड़ तिराहा) फ्लाईओवर का प्रयोग कर सीधे अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- हापुड़ तिराहा से घंटाघर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहनों का घंटाघर की ओर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. यह छोटे वाहन हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- गउशाला फाटक से दूधेश्वर नाथ मन्दिर की ओर सभी प्रकार के यातायात का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. अतएव किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं यातायात नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए आज आखिरी दिन
उत्तर प्रदेश में इस समय चुनाव चल रहा है. गाजियाबाद में मतदान पहले चरण में हो चुका है. लेकिन आने वाले दस मार्च को काउंटिंग होनी है. इसके चलते काफी सुरक्षा व्यवस्था पहले से तैनात है. वहीं दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद गाजियाबाद पुलिस भी सभी सावधानियां रखते हुए अलर्ट पर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप