ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: यूपी गेट का रास्ता बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी - दिल्ली-मेरठ किसान आंदोलन

किसानों के आंदोलन के चलते यूपी गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर दिल्ली और वैशाली-कौशांबी जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिसके चलते लोगों को खासा परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.

traffic diversion in ghaziabad due to farmers protest
गाजियाबाद में यूपी गेट का रास्ता बंद
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 6:33 PM IST

नई दिल्लीः कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. करीब 5 दिनों से किसान दिल्ली-यूपी बॉर्डर यानी यूपी गेट पर डटे हुए हैं. यूपी गेट पर किसानों का आंदोलन कितने दिनों तक चलेगा अभी यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन किसान आंदोलन के चलते आम जनता को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है.

गाजियाबाद में यूपी गेट का रास्ता बंद

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से यूपी गेट होते हुए कौशांबी और वैशाली के लिए रास्ता जाता है, लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते यूपी गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर दिल्ली और वैशाली-कौशांबी जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिसके चलते लोगों को खासा परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. लोगों को गाजीपुर यू-टर्न से घूम कर वैशाली और कौशांबी के लिए आना पड़ रहा है.

किसान आंदोलन के चलते सड़क पर जाम भी है, ऐसे में लोगों का खासा वक्त जाम में जाया हो रहा है. एक तरफ जहां आम जनता को समस्या हो रही है, तो वहीं इसका असर ऑटो चालकों के रोजगार पर भी पड़ता नजर आ रहा है.

लोगों को हो रही दिक्कत

दरअसल गाजियाबाद के विजयनगर से सवारी ऑटो यूपी गेट होते हुए आनंद विहार, कौशांबी और वैशाली जाते हैं, लेकिन यूपी गेट का रासता बंद होने से सवारी ऑटो इस रूट पर काफी कम हो गए हैं. जबकि जो ऑटो चालक बुकिंग लेकर यूपी गेट होते हुए वैशाली और कौशांबी जाते थे उनको भी खासा परेशानी उठानी पड़ रही है.

लोगों को आगे से यू टर्न लेकर वापस लौटना पड़ रहा है, जिसके चलते ऑटो चालक भी सवारियों से अधिक किराया वसूल रहे हैं. अभी कई दिन और आम जनता को यूपी गेट का रास्ता बंद होने से परेशानी उठानी पड़ सकती है, क्योंकि अभी यह कह पाना मुश्किल होगा कि किसानों का आंदोलन कब तक खत्म होता है.

नई दिल्लीः कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. करीब 5 दिनों से किसान दिल्ली-यूपी बॉर्डर यानी यूपी गेट पर डटे हुए हैं. यूपी गेट पर किसानों का आंदोलन कितने दिनों तक चलेगा अभी यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन किसान आंदोलन के चलते आम जनता को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है.

गाजियाबाद में यूपी गेट का रास्ता बंद

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से यूपी गेट होते हुए कौशांबी और वैशाली के लिए रास्ता जाता है, लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते यूपी गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर दिल्ली और वैशाली-कौशांबी जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिसके चलते लोगों को खासा परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. लोगों को गाजीपुर यू-टर्न से घूम कर वैशाली और कौशांबी के लिए आना पड़ रहा है.

किसान आंदोलन के चलते सड़क पर जाम भी है, ऐसे में लोगों का खासा वक्त जाम में जाया हो रहा है. एक तरफ जहां आम जनता को समस्या हो रही है, तो वहीं इसका असर ऑटो चालकों के रोजगार पर भी पड़ता नजर आ रहा है.

लोगों को हो रही दिक्कत

दरअसल गाजियाबाद के विजयनगर से सवारी ऑटो यूपी गेट होते हुए आनंद विहार, कौशांबी और वैशाली जाते हैं, लेकिन यूपी गेट का रासता बंद होने से सवारी ऑटो इस रूट पर काफी कम हो गए हैं. जबकि जो ऑटो चालक बुकिंग लेकर यूपी गेट होते हुए वैशाली और कौशांबी जाते थे उनको भी खासा परेशानी उठानी पड़ रही है.

लोगों को आगे से यू टर्न लेकर वापस लौटना पड़ रहा है, जिसके चलते ऑटो चालक भी सवारियों से अधिक किराया वसूल रहे हैं. अभी कई दिन और आम जनता को यूपी गेट का रास्ता बंद होने से परेशानी उठानी पड़ सकती है, क्योंकि अभी यह कह पाना मुश्किल होगा कि किसानों का आंदोलन कब तक खत्म होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.