नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शहजादपुर गांव के प्रधान प्रदीप त्यागी ने बताया कि उन्होंने बाहर से आने जाने वाली फल सब्जी और बाहरी आदमियों को गांव में आवागमन बंद कर दिया है. जिससे कि गांव में कोरोना वायरस ना फैल सके. इसके साथ ही वह गांव में साफ-सफाई और सैनिटाइज करा रहे हैं.
ईटीवी भारत ने की खास बातचीत
कोरोना वायरस को लेकर शहरी क्षेत्रों से सटे गांवों में किस तरीके से तैयारियां की गई हैं. इस पर ईटीवी भारत की टीम ने ग्राम प्रधान प्रदीप त्यागी से खास बातचीत की. शहजादपुर ग्राम प्रधान ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने अपने गांव में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की है.
गांव को सैनिटाइज भी कराया है इसके साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बाहर से आने जाने वाले फल सब्जी और बाहरी आदमियों का गांव में आवागमन बन्द कर दिया है. गांव में सिर्फ गांव के ही व्यक्ति सब्जी फल बेच सकते हैं.
इसके साथ ही उन्हें ईटीवी भारत को बताया कि वह अपने गांव में मौजूद मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं, और गांव में मोदी सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है.
ग्रामीण प्रधान के कामों से खुश दिखाई दिए
जलालपुर रघुनाथपुर ग्राम प्रधान पति ने यह भी बताया की गेहूं की फसल की कटाई करने को लेकर किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है, और साथ ही सभी ग्रामीण लाॅकडाउन का पालन कर रहे हैं वह सुबह ही अपने घर में सामान लाकर रख लेते हैं. इसके बाद वह घर से बाहर नहीं निकलते हैं.
ईटीवी भारत को ग्राम प्रधान द्वारा बताए हुए कामों को लेकर वहां मौजूद ग्रामीण दिनेश कुमार संतुष्ट दिखाई दिए जिन्होंने ग्राम प्रधान के कामों का समर्थन किया साथ ही अन्य ग्रामीण भी ग्राम प्रधान के काम से खुश दिखाई दिए.