नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है और कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
सैनिटाइजेशन अभियान
इसी कड़ी में मोदीनगर उप जिलाधिकारी ने जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र कहे जाने वाले मोदीनगर और मुरादनगर में शनिवार, रविवार और सोमवार को 3 दिन पूर्णता बाजार बंद रखने के आदेश दिए थे. जिससे की इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाकर कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिल सकें. जिसका सभी व्यापारियों ने स्वागत किया है.
व्यापारियों के साथ बैठक
ईटीवी भारत को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मुरादनगर नगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने बताया कि 3 दिन पहले मोदीनगर उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद में व्यापारियों के साथ एक बैठक की थी. जिसमें उन्होंने व्यापारियों से निवेदन किया था कि अगर व्यापारी शनिवार, रविवार और सोमवार को हफ़्ते में 3 दिन बाजार बंद रखेंगे. तो कोरोना की चैन को तोड़ने में मदद मिलेगी. इसलिए सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से निर्णय लिया था कि वह प्रशासन को सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र में शनिवार-रविवार और सोमवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन!
3 दिन बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
शहजाद चौधरी ने बताया कि उन्होंने मुरादनगर में शनिवार रविवार और सोमवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद रखने के लिए सभी व्यापारियों से अपील की थी. जिसका सभी व्यापारियों ने बहुत अच्छे से पालन किया है. इसके लिए वह सभी व्यापारियों को धन्यवाद देना चाहते हैं.