नई दिल्ली/ गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद पहुंचेंगे. सीएम यहां पर संतोष मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद कवि नगर और जिला मुख्यालय के निरीक्षण का भी प्रोग्राम है. सीएम के आने के लिए तमाम तैयारियां की गई हैं.
बता दें कि बीते दिन सीएम योगी नोएडा में थे. जहां पर उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के डीएम को फटकार लगाई थी. इसके बाद उनका दिल्ली का कार्यक्रम था. आज वह गाजियाबाद होते हुए मेरठ जाएंगे.
जानिए क्या है आज का कार्यक्रम
सीएम योगी गाजियाबाद में कवि नगर स्थित कम्यूनिटी किचन में जाएंगे. इसके बाद वह कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करेंगे और इसके बाद माना जा रहा है कि वह अधिकारियों के साथ बैठक करके पूरे जिले से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी समेत तमाम अधिकारी इस मीटिंग में मौजूद होंगे.