ETV Bharat / city

कोरोना की वजह से बेरोजगार हुए युवकों को ठगने वाले गैंग का हुआ खुलासा - गाजियाबाद न्यूज

कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवकों को ठगने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि सुमित की गिरफ्तारी करके उससे दर्जनभर लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जबकि सुमित के दोनों साथियों की तलाश की जा रही है. आरोपी से नकदी भी बरामद की गई है.

thug gang busted who cheated unemployed man in ghaziabad
युवकों को ठगने वाले गैंग का हुआ खुलासा
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 6:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवा ठगों के निशाने पर हैं. मामला एनसीआर के गाजियाबाद से सामने आया है. इंदिरापुरम इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया गया है. मामले में सुमित नाम के एक आरोपी को पकड़ा गया है. OLX और फेसबुक के माध्यम से सुमित और उसके साथी बेरोजगार युवकों को टारगेट करते थे. उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता था और इसके एवज में कमीशन की मांग की जाती थी. कमीशन की रकम पहले ही अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली जाती थी.

युवकों को ठगने वाले गैंग का हुआ खुलासा
नौकरी के हिसाब से लिया जाता था पैसा
जैसी नौकरी वैसा दाम होता था. इस तरह से सुमित और उसके साथियों ने अब तक लाखों रुपये की ठगी की थी. मुख्य रूप से कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवकों को अच्छी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी की गई है. पुलिस का कहना है कि सुमित की गिरफ्तारी करके उससे दर्जनभर लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जबकि सुमित के दोनों साथियों की तलाश की जा रही है. आरोपी से नकदी भी बरामद की गई है.


ओएलएक्स और सोशल मीडिया पर सावधान

ऑपरेशन 420 के तहत यह गिरफ्तारी की गई है, लेकिन यह खबर इस बात को भी जाहिर करती है कि ओएलएक्स या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा संभलकर और सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि पुलिस कोशिश कर रही है कि जिन बेरोजगारों को ठगा गया है, उनकी रकम उन्हें किसी तरह से वापस दिलवाई जाए. यह तभी मुमकिन होने के आसार हैं. जब बाकी के दो आरोपी पकड़े जाएंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवा ठगों के निशाने पर हैं. मामला एनसीआर के गाजियाबाद से सामने आया है. इंदिरापुरम इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया गया है. मामले में सुमित नाम के एक आरोपी को पकड़ा गया है. OLX और फेसबुक के माध्यम से सुमित और उसके साथी बेरोजगार युवकों को टारगेट करते थे. उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता था और इसके एवज में कमीशन की मांग की जाती थी. कमीशन की रकम पहले ही अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली जाती थी.

युवकों को ठगने वाले गैंग का हुआ खुलासा
नौकरी के हिसाब से लिया जाता था पैसा
जैसी नौकरी वैसा दाम होता था. इस तरह से सुमित और उसके साथियों ने अब तक लाखों रुपये की ठगी की थी. मुख्य रूप से कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवकों को अच्छी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी की गई है. पुलिस का कहना है कि सुमित की गिरफ्तारी करके उससे दर्जनभर लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जबकि सुमित के दोनों साथियों की तलाश की जा रही है. आरोपी से नकदी भी बरामद की गई है.


ओएलएक्स और सोशल मीडिया पर सावधान

ऑपरेशन 420 के तहत यह गिरफ्तारी की गई है, लेकिन यह खबर इस बात को भी जाहिर करती है कि ओएलएक्स या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा संभलकर और सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि पुलिस कोशिश कर रही है कि जिन बेरोजगारों को ठगा गया है, उनकी रकम उन्हें किसी तरह से वापस दिलवाई जाए. यह तभी मुमकिन होने के आसार हैं. जब बाकी के दो आरोपी पकड़े जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.