नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवा ठगों के निशाने पर हैं. मामला एनसीआर के गाजियाबाद से सामने आया है. इंदिरापुरम इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया गया है. मामले में सुमित नाम के एक आरोपी को पकड़ा गया है. OLX और फेसबुक के माध्यम से सुमित और उसके साथी बेरोजगार युवकों को टारगेट करते थे. उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता था और इसके एवज में कमीशन की मांग की जाती थी. कमीशन की रकम पहले ही अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली जाती थी.
ओएलएक्स और सोशल मीडिया पर सावधान
ऑपरेशन 420 के तहत यह गिरफ्तारी की गई है, लेकिन यह खबर इस बात को भी जाहिर करती है कि ओएलएक्स या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा संभलकर और सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि पुलिस कोशिश कर रही है कि जिन बेरोजगारों को ठगा गया है, उनकी रकम उन्हें किसी तरह से वापस दिलवाई जाए. यह तभी मुमकिन होने के आसार हैं. जब बाकी के दो आरोपी पकड़े जाएंगे.