ETV Bharat / city

चेकिंग के दौरान सवा करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - Heroin Seized

गाजियाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरेली से दिल्ली एनसीआर में हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब सवा करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गई है.

Police arrest heroin smuggler
पुलिस गिरफ्त में हेरोइन तस्कर
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 6:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने करीब सवा करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हेरोइन को दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाना था. डिमांड के अनुसार हेराइन की सप्लाई होती थी. सही समय पर हेरोइन की डिलीवरी के लिए आरोपी एक खास फार्मूला का इस्तेमाल करते थे.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. हिंडन एयर फोर्स चौकी के सामने क्राइम ब्रांच ने बरेली से आ रही एक कार को रोका. कार में 3 युवक तैयब खान, शहजाद खान और सैफ अली खान सवार थे. पुलिस ने कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उनके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने के लिए वे हेरोइन की खेप लेकर बरेली से आ रहे थे. उन्होंने बताया कि डील हो जाने के बाद पूरे रास्ते वे अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर देते थे और और माल की डिलीवरी हो जाने के बाद मोबाइल स्विच ऑन किया करते थे.

पुलिस के मुताबिक नशे के इस सामान की सप्लाई दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी की जाती थी. पूछताछ में आरोपी सैफ ने बताया कि उसके दो सगे भाई मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद सोभी काफी समय से इस काम को कर रहे हैं. वे भी किसी दूसरी गाड़ी से हेराइन की डिलीवरी करने जा रहे थे लेकिन उन्हें पुलिस की चेकिंग की खबर मिल गई और वे फरार हो गए. पुलिस अब इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वे हेराइन की तस्करी किया करते थे.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : जूते से हुई लुटेरे की पहचान, साथी सहित गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने करीब सवा करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हेरोइन को दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाना था. डिमांड के अनुसार हेराइन की सप्लाई होती थी. सही समय पर हेरोइन की डिलीवरी के लिए आरोपी एक खास फार्मूला का इस्तेमाल करते थे.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. हिंडन एयर फोर्स चौकी के सामने क्राइम ब्रांच ने बरेली से आ रही एक कार को रोका. कार में 3 युवक तैयब खान, शहजाद खान और सैफ अली खान सवार थे. पुलिस ने कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उनके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने के लिए वे हेरोइन की खेप लेकर बरेली से आ रहे थे. उन्होंने बताया कि डील हो जाने के बाद पूरे रास्ते वे अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर देते थे और और माल की डिलीवरी हो जाने के बाद मोबाइल स्विच ऑन किया करते थे.

पुलिस के मुताबिक नशे के इस सामान की सप्लाई दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी की जाती थी. पूछताछ में आरोपी सैफ ने बताया कि उसके दो सगे भाई मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद सोभी काफी समय से इस काम को कर रहे हैं. वे भी किसी दूसरी गाड़ी से हेराइन की डिलीवरी करने जा रहे थे लेकिन उन्हें पुलिस की चेकिंग की खबर मिल गई और वे फरार हो गए. पुलिस अब इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वे हेराइन की तस्करी किया करते थे.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : जूते से हुई लुटेरे की पहचान, साथी सहित गिरफ्तार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.