ETV Bharat / city

गाजियाबाद में बनाई गई 3 नई POCSO कोर्ट, पीड़ितों को मिलेगा जल्द इंसाफ - POCSO court ghaziabad

जनपद गाजियाबाद में तीन नई पोक्सो कोर्ट का गठन किया गया है. पहले गाजियाबाद में एक ही पोक्सो कोर्ट था. इन कोर्टों के जरिए अब पॉक्सो के आरोपियों को जल्द सजा मिलेगी.

three posco court made in ghaziabad court
गाजियाबाद में बनाई गई 3 नई POCSO कोर्ट
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 4:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अब गाजियाबाद में पोक्सो (Protection of Children from Sexual Offences Act – POCSO) से संबंधित मामलों में जल्द फैसले होंगे. दरअसल गाजियाबाद न्यायालय में 3 नई पॉक्सो की कोर्ट बनाई गई है. इन कोर्टों में जजों की तैनाती भी की गई हैं. लगभग 16 हजार पॉक्सो के मामले गाजियाबाद न्यायालय में चल रहे है. बता दें कि गाजियाबाद में पहले एक ही पोक्सो कोर्ट हुआ करती थी.

गाजियाबाद में बनाई गई 3 नई POCSO कोर्ट

जल्द अब इन मामलों में होगी सुनवाई

नाबालिक लड़कियों के साथ रेप, छेड़छाड़ पॉक्सो से संबंधित मामलों में अब गाजियाबाद की कोर्ट में जल्द होगी सुनवाई. उच्च न्यायालय के आदेश पर गाजियाबाद में तीन नई पॉक्सो कोर्ट का गठन किया गया है.बता दें कि गाजियाबाद न्यायालय में पहले एक ही पॉस्को कोर्ट थी जिसमें लगभग 16,000 मामले पॉक्सो से संबंधित चल रहे थे.

पॉक्सो के आरोपियों को जल्द होगी सजा

3 नई कोर्ट के बनने से अब सभी मामले चारों कोर्ट में डिवाइड हो जाएंगे जिसके चलते सभी मामलों में जल्द सुनवाई हो सकेगी और पीड़ित पक्ष को जल्द इंसाफ मिल सकेगा और आरोपी को जल्द ही सजा का ऐलान हो सकेगा. वकीलों में भी कोर्ट के बनने से खुशी है. वकीलों को कहना है कि अब जल्द ही पॉक्सो के आरोपियों को सजा हो सकेगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अब गाजियाबाद में पोक्सो (Protection of Children from Sexual Offences Act – POCSO) से संबंधित मामलों में जल्द फैसले होंगे. दरअसल गाजियाबाद न्यायालय में 3 नई पॉक्सो की कोर्ट बनाई गई है. इन कोर्टों में जजों की तैनाती भी की गई हैं. लगभग 16 हजार पॉक्सो के मामले गाजियाबाद न्यायालय में चल रहे है. बता दें कि गाजियाबाद में पहले एक ही पोक्सो कोर्ट हुआ करती थी.

गाजियाबाद में बनाई गई 3 नई POCSO कोर्ट

जल्द अब इन मामलों में होगी सुनवाई

नाबालिक लड़कियों के साथ रेप, छेड़छाड़ पॉक्सो से संबंधित मामलों में अब गाजियाबाद की कोर्ट में जल्द होगी सुनवाई. उच्च न्यायालय के आदेश पर गाजियाबाद में तीन नई पॉक्सो कोर्ट का गठन किया गया है.बता दें कि गाजियाबाद न्यायालय में पहले एक ही पॉस्को कोर्ट थी जिसमें लगभग 16,000 मामले पॉक्सो से संबंधित चल रहे थे.

पॉक्सो के आरोपियों को जल्द होगी सजा

3 नई कोर्ट के बनने से अब सभी मामले चारों कोर्ट में डिवाइड हो जाएंगे जिसके चलते सभी मामलों में जल्द सुनवाई हो सकेगी और पीड़ित पक्ष को जल्द इंसाफ मिल सकेगा और आरोपी को जल्द ही सजा का ऐलान हो सकेगा. वकीलों में भी कोर्ट के बनने से खुशी है. वकीलों को कहना है कि अब जल्द ही पॉक्सो के आरोपियों को सजा हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.