नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चेन स्नेचिंग की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले एक हफ्ते में तीन वारदातों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार की शाम साहिबाबाद के शालीमार गार्डन पुलिस चौकी में एक महिला रोती बिलखती हुई पहुंची. महिला ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने उसकी सोने की चेन लूट ली है, जिसके बाद महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है.
इसी हफ्ते हुई दो अन्य वारदात
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में गाजियाबाद से दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें चेन स्नेचर दिखाई दिए हैं. पहली वारदात राजनगर इलाके में फ्लाईओवर के नीचे हुई थी. जहां कारोबारी से बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली थी. इसके अलावा दूसरी वारदात वसुंधरा इलाके में हुई. जहां दिल्ली विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर से बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली थी, लेकिन तीनों ही वारदातों में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. एक के बाद एक हो रही ताबड़तोड़ वारदातों से गाजियाबाद जिले के लोग दहशत में आ गए हैं.
पॉश इलाके की महिलाएं निशाने पर
लॉकडाउन में एक तरफ जहां अलग-अलग पुलिस की टीमें रोड पर काम कर रही हैं. वहीं पॉश इलाकों में लुटेरों के निशाने पर महिलाएं हैं. 3 में से 2 वारदातें महिलाओं के साथ अंजाम दी गई है. जबकि एक पुरुष कारोबारी के साथ स्नेचिंग हुई है. माना जा रहा है कि यह एक ही गैंग का काम हो सकता है, जो बाइक पर आता है और तेजी से फरार हो जाता है, लेकिन सवाल यह है कि इतनी सुरक्षा के बाद यह बाइक सवार बदमाश आसानी से फरार कैसे हो जाते हैं.