नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद में कार के टायर चोरी करने वाला गैंग लगातार सक्रिय है. लेकिन पुलिस उस गैंग तक नहीं पहुंच पा रही है. पहली बार इस गैंग की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है. 12 तारीख की देर रात मोदीनगर के गोविंदपुरी इलाके में खड़ी हुई लग्जरी गाड़ी के टायर चोरों ने चोरी कर लिए थे. जिसका सीसीटीवी आज पुलिस को सौंपा गया है.
लग्जरी गाड़ी से आए थे चोर
इस सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर चोरों को गाड़ी के टायर खोल कर ले जाते हुए देखा जा सकता है. चोर भी लग्जरी गाड़ी से ही वारदात अंजाम देने के लिए आए थे. मोदीनगर पुलिस ने देर रात इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया है.
इससे पहले भी गाजियाबाद के कई इलाकों में खड़ी गाड़ियों में से टायर चोरी होने की वारदातें सामने आ चुकी हैं. लेकिन अब तक किसी भी मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. बीते दिनों हुई कई ऐसी ही चोरियों के मामले में कोई सीसीटीवी सामने नहीं आया था. लेकिन इस बार सीसीटीवी में चोरों का चेहरा देखे जाने के बाद उम्मीद है कि पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad: भारी मात्रा में बरामद कच्ची शराब की गई नष्ट, तस्कर मौके से फरार
चोर खड़ी कार कर देते हैं 'बेकार'
चोरों ने गाड़ी के सभी टायर चोरी कर लिए और गाड़ी को ईंटों पर खड़ी करके चले गए. इससे यह साफ है कि किस तरह से खड़ी हुई गाड़ी को चोर चलने लायक भी नहीं छोड़ते हैं. ऐसी दर्जनों वारदातें हो जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली होना कई सवाल खड़े करता है. लगातार टायर चोरी होने की वारदातें सामने आने से लोगों में भी काफी दहशत का माहौल है.