ETV Bharat / city

गणेश चतुर्थी पर भगवान की मूर्ति बनाकर भगवान के भरोसे बैठे हैं मूर्तिकार - Corona Epidemic

लॉकडाउन का असर लोगों पर इस कदर पड़ा है कि उनके पास गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर मूर्ति ख़रीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं. इसलिए इस बार मूर्तिकारों को अपनी लागत भी नहीं निकाल पाने का डर सता रहा है.

Idols are not being sold on Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी पर नहीं बिक रही हैं मूर्तियां
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इस बार कोरोना महामारी के बीच हिंदू-मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्यौहार आ रहे हैं. जिनका कोरोना महामारी के चलते रंग फीका पड़ रहा है. ऐसे ही अब चंद दिन बाद हिंदू समुदाय का खास गणेश चतुर्थी का त्यौहार आ रहा है. जिस पर श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्ति खरीद कर उसकी पूजा करते हैं, और गणेश विसर्जन पर उसको गंगा में प्रवाहित कर दिया जाता है. ऐसे में गणेश की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों का रोजगार अच्छा होता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के दौरान कैसे हैं उनके हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने मूर्तिकारों से की खास बातचीत.

गणेश चतुर्थी पर नहीं बिक रही हैं मूर्तियां

ईटीवी भारत को फुटपाथ किनारे रह कर अपना गुजारा करने वाले मूर्तिकार शंकर ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी आने से पहले उनका मूर्तियों का काम मंदा है. क्योंकि पहले रक्षाबंधन के बाद से ही उनकी मूर्तियां बिकनी शुरू हो जाती थी. लेकिन इस बार उनकी मूर्तियां नहीं बिक रही है और वह खाली बैठे हुए हैं.
इस बार नहीं बिक रही हैं मूर्तियां
मूर्तिकार शंकर का कहना है कि उन्होंने भगवान गणेश की मूर्तियां तो बना कर रखी हुई है लेकिन अब बिकेगी या नहीं यह भगवान के ही भरोसे हैं. इससे पहले गणेश चतुर्थी के अवसर पर उनके द्वारा बनाई गई सभी मूर्तियां बिक जाती थी. लेकिन इस बार सभी मूर्तियां ऐसी ही रखी हुई है, हालांकि इस बार उन्होंने पहले के मुकाबले काफी कम मूर्तियां बनाई है लेकिन वह भी नहीं बिक पा रही हैं.




कर्जा लेकर बनाई हैं मूर्तियां

ईटीवी भारत को मूर्तिकार लक्ष्मी ने बताया कि वह अब तक 50 से ₹60000 की गणेश की मूर्ति बनाकर रख चुके हैं. अगर वह बिक कर उनकी लागत भी मिल जाएं तो वह भी सही है.


सस्ते दामों पर भी नहीं बिक रही हैं मूर्तियां

मूर्तिकार लक्ष्मी ने बताया कि इस बार उन्होंने पहले के मुकाबले बड़े गणपति ना बनाकर छोटे-छोटे गणपति बनाए हैं. क्योंकि लॉकडाउन के कारण लोगों के पास पैसा नहीं है. लेकिन इस बार यह मूर्तियां भी नहीं बिक पा रही हैं. उन्होंने किसी से उधार पैसे लेकर यह गणपति की मूर्तियां बनाई हैं. इस बार वह पहले के मुकाबले काफी सस्ती मूर्तियां बेचने को तैयार हैं. लेकिन फिर भी मूर्तियां नहीं बिक रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इस बार कोरोना महामारी के बीच हिंदू-मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्यौहार आ रहे हैं. जिनका कोरोना महामारी के चलते रंग फीका पड़ रहा है. ऐसे ही अब चंद दिन बाद हिंदू समुदाय का खास गणेश चतुर्थी का त्यौहार आ रहा है. जिस पर श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्ति खरीद कर उसकी पूजा करते हैं, और गणेश विसर्जन पर उसको गंगा में प्रवाहित कर दिया जाता है. ऐसे में गणेश की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों का रोजगार अच्छा होता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के दौरान कैसे हैं उनके हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने मूर्तिकारों से की खास बातचीत.

गणेश चतुर्थी पर नहीं बिक रही हैं मूर्तियां

ईटीवी भारत को फुटपाथ किनारे रह कर अपना गुजारा करने वाले मूर्तिकार शंकर ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी आने से पहले उनका मूर्तियों का काम मंदा है. क्योंकि पहले रक्षाबंधन के बाद से ही उनकी मूर्तियां बिकनी शुरू हो जाती थी. लेकिन इस बार उनकी मूर्तियां नहीं बिक रही है और वह खाली बैठे हुए हैं.
इस बार नहीं बिक रही हैं मूर्तियां
मूर्तिकार शंकर का कहना है कि उन्होंने भगवान गणेश की मूर्तियां तो बना कर रखी हुई है लेकिन अब बिकेगी या नहीं यह भगवान के ही भरोसे हैं. इससे पहले गणेश चतुर्थी के अवसर पर उनके द्वारा बनाई गई सभी मूर्तियां बिक जाती थी. लेकिन इस बार सभी मूर्तियां ऐसी ही रखी हुई है, हालांकि इस बार उन्होंने पहले के मुकाबले काफी कम मूर्तियां बनाई है लेकिन वह भी नहीं बिक पा रही हैं.




कर्जा लेकर बनाई हैं मूर्तियां

ईटीवी भारत को मूर्तिकार लक्ष्मी ने बताया कि वह अब तक 50 से ₹60000 की गणेश की मूर्ति बनाकर रख चुके हैं. अगर वह बिक कर उनकी लागत भी मिल जाएं तो वह भी सही है.


सस्ते दामों पर भी नहीं बिक रही हैं मूर्तियां

मूर्तिकार लक्ष्मी ने बताया कि इस बार उन्होंने पहले के मुकाबले बड़े गणपति ना बनाकर छोटे-छोटे गणपति बनाए हैं. क्योंकि लॉकडाउन के कारण लोगों के पास पैसा नहीं है. लेकिन इस बार यह मूर्तियां भी नहीं बिक पा रही हैं. उन्होंने किसी से उधार पैसे लेकर यह गणपति की मूर्तियां बनाई हैं. इस बार वह पहले के मुकाबले काफी सस्ती मूर्तियां बेचने को तैयार हैं. लेकिन फिर भी मूर्तियां नहीं बिक रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.