ETV Bharat / city

गाजियाबाद: COVID-19 की ड्यूटी में लगे डॉक्टर सोसाइटी में कैद - Oxy Home Society

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद की ऑक्सी होम सोसाइटी से एक वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो सोसाइटी में ही रहने वाले रेजिडेंट ने बनाया है. आरोप है कि ये रेजिडेंट दिल्ली में कोविड-19 की ड्यूटी पर बतौर डॉक्टर कार्यरत हैं. लेकिन ऑक्सी होम सोसाइटी की ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी डॉक्टर को सोसाइटी से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं.

The policemen on duty of Oxy Home Society are not letting the doctor out of the society due to hotspot
पुलिसकर्मी डॉक्टर को सोसाइटी से बाहर नहीं जाने दे रहे
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 8:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद की ऑक्सी होम सोसाइटी से एक वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो सोसाइटी में ही रहने वाले रेजिडेंट ने बनाया है.

पुलिसकर्मी डॉक्टर को सोसाइटी से बाहर नहीं जाने दे रहे

आरोप है कि ये रेजिडेंट दिल्ली में कोविड-19 की ड्यूटी पर बतौर डॉक्टर कार्यरत हैं. लेकिन ऑक्सी होम सोसाइटी की ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी डॉक्टर को सोसाइटी से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि डॉक्टर अपनी ड्यूटी पास भी दिखाने को तैयार है.

लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है. वीडियो ट्वीट करते हुए मामले की शिकायत ट्विटर के माध्यम से ही सीएम योगी और प्रधानमंत्री ऑफिस को की गई है. ऑक्सी होम गाजियाबाद के हॉटस्पॉट्स में से एक है.


नहीं सुलझ पाया मामला

वीडियो ट्वीट होने के बाद वायरल हो गया और अधिकारियों के पास भी पहुंच गया है. हालांकि अभी तक मामला नहीं सुलझ पाया है. सोसाइटी का गेट हॉटस्पॉट होने की वजह से बंद है. ऐसे में शिकायतकर्ता अपनी सोसाइटी में ही मौजूद है.


डॉक्टर ने सभी को समझाया कि मैं घूमने नहीं जा रहा हूं, बल्कि मरीज मेरा इतंजार कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में जाने दिया जाए नहीं तो पेशेंट परेशान होंगे. हालांकि इन सभी बातों को पुलिसकर्मियों ने अनसुना कर दिया और बात ड्यूटी मजिस्ट्रेट पर टाल दी. फिलहाल डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि वह सोसाइटी में कैद होने को मजबूर हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद की ऑक्सी होम सोसाइटी से एक वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो सोसाइटी में ही रहने वाले रेजिडेंट ने बनाया है.

पुलिसकर्मी डॉक्टर को सोसाइटी से बाहर नहीं जाने दे रहे

आरोप है कि ये रेजिडेंट दिल्ली में कोविड-19 की ड्यूटी पर बतौर डॉक्टर कार्यरत हैं. लेकिन ऑक्सी होम सोसाइटी की ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी डॉक्टर को सोसाइटी से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि डॉक्टर अपनी ड्यूटी पास भी दिखाने को तैयार है.

लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है. वीडियो ट्वीट करते हुए मामले की शिकायत ट्विटर के माध्यम से ही सीएम योगी और प्रधानमंत्री ऑफिस को की गई है. ऑक्सी होम गाजियाबाद के हॉटस्पॉट्स में से एक है.


नहीं सुलझ पाया मामला

वीडियो ट्वीट होने के बाद वायरल हो गया और अधिकारियों के पास भी पहुंच गया है. हालांकि अभी तक मामला नहीं सुलझ पाया है. सोसाइटी का गेट हॉटस्पॉट होने की वजह से बंद है. ऐसे में शिकायतकर्ता अपनी सोसाइटी में ही मौजूद है.


डॉक्टर ने सभी को समझाया कि मैं घूमने नहीं जा रहा हूं, बल्कि मरीज मेरा इतंजार कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में जाने दिया जाए नहीं तो पेशेंट परेशान होंगे. हालांकि इन सभी बातों को पुलिसकर्मियों ने अनसुना कर दिया और बात ड्यूटी मजिस्ट्रेट पर टाल दी. फिलहाल डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि वह सोसाइटी में कैद होने को मजबूर हैं.

Last Updated : Apr 12, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.