ETV Bharat / city

इंदिरापुरम: सोसायटी में गार्ड ने परिवार पर बरसाईं लाठियां, देखिए LIVE वीडियो - Ghaiaziabad Video Viral

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अहिंसा खंड की सनराइज ग्रीन सोसायटी में मामूली बात पर गार्ड ने मिलकर एक परिवार को जमकर पीटा.वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

guards beat up family over minor issue
परिवार पर बरसायी लाठियां
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 3:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के पॉश इलाके इंदिरापुरम में मामूली बात पर कुछ प्राइवेट सुरक्षा गार्ड ने मिलकर एक परिवार को जमकर पीटा. मामले से जुड़ा लाइव वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि परिवार के सदस्यों को पीटा जा रहा है, लेकिन कोई मदद नहीं करता. परिवार की महिलाएं मौके पर मदद के लिए चिल्लाती रहती हैं.

इंदिरापुरम में गार्ड ने एक परिवार को पीटा

कार खड़ी करने को लेकर हुआ झगड़ा

घटना शुक्रवार रात इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अहिंसा खंड इलाके की सनराइज ग्रीन सोसायटी की है. पीड़ित चिराग जैन यहां के फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी छोटी बहन का जन्मदिन था. जिसमें शामिल होने के लिए उनकी बहन के तीन दोस्त भी उसके घर आए हुए थे.

बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान कुछ देर होने पर उनकी बहन के दोस्त अपनी कार को सोसायटी के अंदर गाड़ी पार्क करवाने के लिए नीचे आए, लेकिन गार्ड ने इस पर ऐतराज किया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जब गार्ड को मना किया गया, तो वो गुस्से में आग बबूला हो गया. जिसकी सूचना पर घर में मौजूद सभी सदस्य मौके पर पहुंच गए.



गार्ड ने बरसायी लाठियां

आरोप है कि मामूली कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक गार्ड जाकर डंडा ले आया, और उस डंडे से परिवार के सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी. बर्थडे में आए हुए एक युवक के सिर में चोट लगी. मौके पर मौजूद चिराग की बहन और परिवार की बाकी महिला भी मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन गार्ड एकत्रित हो गए, और भारी संख्या में गार्ड को देख कर कोई भी मदद के लिए नहीं आ पाया.

वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. चिराग का परिवार काफी डरा हुआ है. वहीं गार्ड की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि पहले मारपीट परिवार ने शुरू की थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के पॉश इलाके इंदिरापुरम में मामूली बात पर कुछ प्राइवेट सुरक्षा गार्ड ने मिलकर एक परिवार को जमकर पीटा. मामले से जुड़ा लाइव वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि परिवार के सदस्यों को पीटा जा रहा है, लेकिन कोई मदद नहीं करता. परिवार की महिलाएं मौके पर मदद के लिए चिल्लाती रहती हैं.

इंदिरापुरम में गार्ड ने एक परिवार को पीटा

कार खड़ी करने को लेकर हुआ झगड़ा

घटना शुक्रवार रात इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अहिंसा खंड इलाके की सनराइज ग्रीन सोसायटी की है. पीड़ित चिराग जैन यहां के फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी छोटी बहन का जन्मदिन था. जिसमें शामिल होने के लिए उनकी बहन के तीन दोस्त भी उसके घर आए हुए थे.

बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान कुछ देर होने पर उनकी बहन के दोस्त अपनी कार को सोसायटी के अंदर गाड़ी पार्क करवाने के लिए नीचे आए, लेकिन गार्ड ने इस पर ऐतराज किया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जब गार्ड को मना किया गया, तो वो गुस्से में आग बबूला हो गया. जिसकी सूचना पर घर में मौजूद सभी सदस्य मौके पर पहुंच गए.



गार्ड ने बरसायी लाठियां

आरोप है कि मामूली कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक गार्ड जाकर डंडा ले आया, और उस डंडे से परिवार के सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी. बर्थडे में आए हुए एक युवक के सिर में चोट लगी. मौके पर मौजूद चिराग की बहन और परिवार की बाकी महिला भी मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन गार्ड एकत्रित हो गए, और भारी संख्या में गार्ड को देख कर कोई भी मदद के लिए नहीं आ पाया.

वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. चिराग का परिवार काफी डरा हुआ है. वहीं गार्ड की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि पहले मारपीट परिवार ने शुरू की थी.

Last Updated : Jun 28, 2020, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.