ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पुलिस हिरासत से फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल - पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़

पुलिस हिरासत से फरार हुआ बदमाश गाजियाबाद से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस समेत चोरी की बाइक और मोबाइल भी बरामद की गई है.

The crook who escaped from police custody was arrested
पुलिस हिरासत से फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 10:44 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस हिरासत से फरार बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र से इसकी गिरफ्तारी की गई है.

पुलिस हिरासत से फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार


गाड़ी चेकिंग के दौरान हुआ शक
धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि गाज़ियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित कोटगांव फाटक के पास पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वो पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जिसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और बदमाशों का पीछा किया.


एक और बदमाश फरार
औद्योगिक क्षेत्र बाइपास पावर हाउस के पीछे रोड पर दोनों बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में बदमाश मिंटू ऊर्फ मंटोली घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा.


तमंचा और कारतूस बरामद
धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मिंटू मेरठ में पुलिस हिरासत से फरार हुआ था. उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मिंटू के खिलाफ लूट, अपहरण, बलात्कार और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस हिरासत से फरार बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र से इसकी गिरफ्तारी की गई है.

पुलिस हिरासत से फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार


गाड़ी चेकिंग के दौरान हुआ शक
धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि गाज़ियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित कोटगांव फाटक के पास पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वो पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जिसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और बदमाशों का पीछा किया.


एक और बदमाश फरार
औद्योगिक क्षेत्र बाइपास पावर हाउस के पीछे रोड पर दोनों बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में बदमाश मिंटू ऊर्फ मंटोली घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा.


तमंचा और कारतूस बरामद
धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मिंटू मेरठ में पुलिस हिरासत से फरार हुआ था. उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मिंटू के खिलाफ लूट, अपहरण, बलात्कार और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

Intro:पूर्व में पुलिस हिरासत से फरार हो चुके बदमाश और उसके साथी से गाज़ियाबाद पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कंट्रोल रूम को सूचना दे बदमाशों के पीछे दौड़ी पुलिस
गाज़ियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित कोटगांव फाटक के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी बाईक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। दोनों रुकने के बजाय भागते हुए पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस टीम ने पुलिस कंट्रोल को सूचना देते हुए बदमाशों का पीछा किया।



Body:पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश

कुछ देर में औद्योगिक क्षेत्र बाईपास पावर हाउस के पीछे रोड पर अपने आप को घिरते देख पुलिस टीम पर बदमाशों ने फिर से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश मिंटू उर्फ मंटोली निवासी विजय नगर गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया जिसे गिरफ्तार उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।Conclusion:एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 10 हज़ार ईनाम की घोषणा

पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मिंटू पूर्व में भी पुलिस हिरासत से मेरठ से फरार हो चुका था। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की बाईक व मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया है। मिंटू के खिलाफ लूट, अपहरण, बलात्कार एवं चोरी आदि के करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। एसएसपी ने मिंटू को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हज़ार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

बाईट - धर्मेन्द्र चौहान / पुलिस क्षेत्राधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.