नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में घंटाघर मार्केट के पास, जीटी रोड पर दूध से भरा टैंकर पलट गया. जिसमें करीब आधा टैंकर दूध भरा हुआ था. गनीमत ये रही कि टैंकर का ढक्कन नहीं खुला. बताया जा रहा है कि घंटाघर के पास फ्लाईओवर पर बैलेंस बिगड़ने की वजह से हादसा हुआ. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया,और जाम खुलवाया. साथ ही, क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करके रोड से हटाया गया.
ट्रैफिक हुआ डायवर्ट
इस हादसे की वजह से फ्लाईओवर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है. स्थानीय पुलिस को भी जाम खुलवाने के लिए काफी ज्यादा मशक्कत का सामना करना पड़ा. बता दें कि घंटाघर इलाका काफी व्यस्त रहता है. ऐसे में ट्रक पलटने के बाद लोगों की भीड़ भी रोड पर लग गई.
ये भी पढ़े:- गाजियाबाद: फैक्ट्रियों के गंदे पानी से ईसापुर के ग्रामीण परेशान
पलट ट्रक, लेकिन बचा दूध
दूध अगर रोड पर बिखर जाता तो बड़ी मुसीबत हो सकती थी.क्योंकि दूध के रोड पर आने से फिसलन बढ़ सकती थी. इसीलिए प्राथमिकता से टैंकर को जल्दी से जल्दी रोड से हटाया गया. बता दें इस हादसे के कारणों की जांच जारी है.