नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर (modinagar) में एक सफाईकर्मी के साथ पुलिस की बदसलूकी के बाद नाराज सफाईकर्मियों (angry sweepers) ने मोदीनगर पुलिस चौकी (Modinagar police chowki) में कूड़े से भरा ट्रैक्टर खाली कर कूड़ा फैला दिया. थाने में गंदगी और कूड़े की वजह से हुई बदबू के चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कराने की बात कही है.
कोरोना काल में कूड़े से पुलिस परेशान
मामले के अनुसार गाजियाबाद के मोदीनगर (modinagar) में सफाई कर्मचारियों (sweepers) का आरोप है कि गुरूवार को एक सफाईकर्मी के साथ पुलिस ने बदसलूकी की जिसके बाद सफाई कर्मचारियों (sweepers) ने सुबह पुलिस चौकी में कूड़े का ढेर लगा दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi Lockdown Update: 1 जून से दिल्ली होगी अनलॉक, जानिए कैसे हटेगा लॉकडाउन
सफाई कर्मचारियों की मांग थी कि बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी पर तत्काल कार्रवाई की जाए. वहीं मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लिया है और सफाई कर्मचारियों से समझाइश की.
अधिकारियों का कहना है कि एक पुलिसकर्मी और एक सफाईकर्मी के बीच विवाद का ये पूरा मामला है जिसकी जांच के बाद दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
थाने और चौकी में फैल सकता था संक्रमण
वहीं थाने में कूड़े और गंदगी के ढ़ेर से मौजूद पुलिसकर्मियों के लिए संक्रमण का खतरा पैदा भी हो सकता था. हालांकि प्रशासन ने काफी कोशिश के बाद पुलिस चौकी से कूड़े का ढेर हटवाया. इतने हंगामे के बाद प्रशासन अब जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर तिरंगे के अपमान का आरोप, केंद्रीय मंत्री ने CM-LG को लिखा पत्र