नई दिल्ली/गाजियाबाद: धर्म गुरु स्वामी दीपांकर ने बाबाओं को लेकर बन रही वेब सीरीज पर सवाल उठाया है. जिसमें उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को इस विषय में ट्वीट करके एक्शन लेने को कहा है. स्वामी दीपांकर का कहना है कि इस तरह की वेब सीरीज में धर्म गुरुओं की छवि धूमिल की जा रही है. जिसके लिए उन्होंने मांग की है कि इस मामले में सूचना और प्रसारण मंत्रालय को तुरंत एक्शन लेना चाहिए.
कमेटी की जाए गठित
स्वामी दीपांकर का कहना है कि इस मामले में कमेटी गठित की जाए, जो इस मामले की जांच करें. साथ ही कमेटी को यह भी देखना चाहिए कि धर्म पर बनने वाली किसी भी वेब सीरीज या फिल्म को तभी रिलीज किया जाए, जब उसमें कोई आपत्तिजनक कंटेंट ना हो. पूर्व में कई वेब सीरीज ने धर्म को बदनाम करने का प्रयास किया है, जो बिल्कुल भी सही नहीं ठहराया जा सकता है.
हाल ही में रिलीज हुई एक वेब सीरीज पर सवाल
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई एक वेब सीरीज पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस वेब सीरीज में एक गुरु को जिस तरह से दिखाया गया है, उस पर लोगों ने आपत्ति जाहिर की थी. धर्मगुरु भी लगातार ऐसी वेब सीरीज का विरोध कर रहे हैं. स्वामी दीपांकर का कहना है कि इस मामले को आगे तक लेकर जाएंगे, क्योंकि इससे वह काफी आहत हैं.