नई दिल्ली/गाजियाबाद: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और बर्बर हत्या को लेकर देशभर में रोष फैला हुआ है. जिसको लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को गाजियाबाद के घंटाघर चौक पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति के नीचे खड़े होकर धर्म गुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने विरोध प्रदर्शन किया.
गृहमंत्री का शर्मनाक बयान
गाजियाबाद में स्वामी दीपंकर महाराज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि देश के तख्त पर बैठे हुए हुक्मरानों से पूछना चाहता हूं कि देश की बेटियों के साथ कब तक इस तरह की बर्बरता पर पूर्णविराम लगेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हैदराबाद में हुई दर्दनाक घटना पर वहां के गृहमंत्री बोलते हैं कि पीड़िता द्वारा बहन को फोन करने से अच्छा होता कि पुलिस को फोन करती तो बच जाती है. इससे ज्यादा शर्मनाक और शर्मिंदगी भरा बयान मैंने अपने जीवन में नहीं सुना.
देशभर में प्रदर्शन जारी...
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए दर्दनाक वारदात के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा फूट गया है और जगह-जगह इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचे क्योंकि यह पहला मामला नहीं है.
ठोस कदम उठाने की जरुरत...
इससे पूर्व भी ऐसे कई मामले हैं जिनमें महिलाओं के साथ इससे भी अधिक बर्बरता की गई है और हर बार घटना के बाद एक ठोस कदम उठाने की बात कही जाती है. लेकिन घटना के कुछ दिन बीत जाने के बाद ही सारी बातें सिर्फ और सिर्फ किताबी बनकर रह जाती हैं, ना तो इस ओर कोई ठोस कदम उठाया जाता है ना ही अपराधियों को उनके द्वारा किए गए अपराध की सजा मिल पाती है. यही कारण है कि बेशक हम 21वीं सदी में रहने के दावे करते हैं और महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन आज भी हमारे समाज में बच्चियां, युक्तियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में हैदराबाद में देखने को मिला.