ETV Bharat / city

गाजियाबाद पहुंचे सुरेश खन्ना, कहा- विपक्षी पार्टियों के भ्रम में बैठे हैं आंदोलनकारी किसान

गाजियाबाद पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने आंदोलन करने वाले किसानों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो धरने पर बैठे हैं, वो विपक्षी पार्टियों के भ्रम में बैठे हुए हैं. जो किसान हैं, उनके खातों में सरकार ने सीधे रुपये डाले हैं.

suresh-khanna
सुरेश खन्ना
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: चुनावी साल से पहले उत्तर प्रदेश सरकार अपनी उपलब्धियां साढ़े 4 साल पर गिना रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना आज गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान जब उनसे किसानों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के भ्रम में बैठे हुए कुछ लोग जो खुद को किसान कहते हैं, वहीं कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो किसान हैं, उनके खातों में सरकार ने सीधे रुपये डाले हैं. वहीं जब उनसे पेट्रोल डीजल के दामों पर सवाल किया तो मंत्री जी कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के शासित प्रदेशों में डीजल के दाम गिनाने लगे.

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि साढ़े 4 साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, जबकि पूर्व की सरकारों में दंगे होते थे और कानून व्यवस्था अच्छी नहीं थी. हमने माफियाओं से उत्तर प्रदेश को आजाद करवाया. उन्होंने बताया कि 150 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए 34 हजार 100 से ज्यादा अपराधी घायल हुए. 44 हजार से ज्यादा गैंगस्टर के आरोपी गिरफ्तार हुए. हमने बड़े अपराधियों पर रासुका की कार्रवाई भी की. आगे भी धरपकड़ जारी है. बेहतर पुलिसिंग के लिए सरकार ने लगातार कार्य किया है. 1866 करोड़ की संपत्ति को अपराधियों से मुक्त कराया. उन्होंने कहा धर्म परिवर्तन को रोकने को लेकर हमारी सरकार ने विधेयक पारित किया. इसके अलावा एंटी रोमियो स्क्वॉड ने लगातार कार्य किया. महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए थानों की सौगात दी गई. 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन का टीका लग चुका है. सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने जरूरी और ठोस कदम उठाए. कोरोना का प्रभाव उत्तर प्रदेश में कम से कम रहा. इसके लिए बेहतर प्रयास वजह है. इसके अलावा कोरोना के प्रभावित हुए बच्चों को को सुविधाएं प्रदान की जा रही है.



उन्होंने कहा कि हम पांच एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने जा रहे हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, मेरठ से प्रयागराज एक्सप्रेस वे इनमें शामिल हैं. आज यूपी में आठ एयरपोर्ट संचालित हैं, जिससे ट्रांसपोर्ट सुविधा बेहतर हुई है और एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है. हमारी सरकार आते ही बिजली की आंख मिचौली खत्म हो गई. पहले लोग अपने बच्चों का नाम बिजली रख लेते थे और इस बात की सांत्वना कर लेते थे कि बच्ची यानी बिजली आ गई लेकिन हमारी सरकार ने बिजली की व्यवस्था में सुधार किया. अब लोग इस बात का आकलन करते हैं कि कितनी देर बिजली जाती है. हमने 24 घंटे बिजली देने का काम किया है. ट्रांसफार्मर खराब होते ही 48 घंटे में ठीक करवाया जाता है.

उन्होंने कहा कि दो करोड़ 53 लाख लोगों को किसान सम्मान निधि मिलती है. जो लोग इस समय धरना दे रहे हैं, उनको विपक्षी पार्टियों ने भ्रमित किया है. उनकी संख्या 500, 600 या 1000 से ज्यादा नहीं है. सही मायनों में किसानों को अगर लगता कि यह कानून हित में नहीं है तो बड़ी संख्या में किसानों का धरना होता. हमने सीधे-सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में पैसा डाला है. यह छोटी बात नहीं है.

पेट्रोल डीजल के महंगे होने के सवाल पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि डीजल महंगा है. वह सुन लें कि हम डीजल पर प्रति लीटर टैक्स 13.7 पैसे लेते हैं, जिससे पेट्रोल का दाम 90.25 पैसे लीटर यूपी में होता है, लेकिन जो कांग्रेस के लोग चिल्ला रहे हैं. वह जयपुर में 99 रुपये प्रति लीटर डीजल बेच रहे हैं. आंध्र प्रदेश में कांग्रेस समर्थित सरकार 98 से अधिक प्रति लीटर से ज्यादा डीजल बेच रही है. मध्य प्रदेश में 98 से ज्यादा प्रति लीटर डीजल है, लेकिन यूपी में हमने रेट नहीं बढ़ाया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार डेंगू से निपटने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है. 24 करोड़ की पापुलेशन है लोगों को खुद भी डेंगू से सतर्क रहना है. लार्वा न पनपने दें इसके लिए सरकार घर-घर अभियान चला रही है. ट्रेसिंग टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की पॉलिसी बीमारी का प्रकोप कम हुआ है.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: चुनावी साल से पहले उत्तर प्रदेश सरकार अपनी उपलब्धियां साढ़े 4 साल पर गिना रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना आज गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान जब उनसे किसानों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के भ्रम में बैठे हुए कुछ लोग जो खुद को किसान कहते हैं, वहीं कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो किसान हैं, उनके खातों में सरकार ने सीधे रुपये डाले हैं. वहीं जब उनसे पेट्रोल डीजल के दामों पर सवाल किया तो मंत्री जी कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के शासित प्रदेशों में डीजल के दाम गिनाने लगे.

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि साढ़े 4 साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, जबकि पूर्व की सरकारों में दंगे होते थे और कानून व्यवस्था अच्छी नहीं थी. हमने माफियाओं से उत्तर प्रदेश को आजाद करवाया. उन्होंने बताया कि 150 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए 34 हजार 100 से ज्यादा अपराधी घायल हुए. 44 हजार से ज्यादा गैंगस्टर के आरोपी गिरफ्तार हुए. हमने बड़े अपराधियों पर रासुका की कार्रवाई भी की. आगे भी धरपकड़ जारी है. बेहतर पुलिसिंग के लिए सरकार ने लगातार कार्य किया है. 1866 करोड़ की संपत्ति को अपराधियों से मुक्त कराया. उन्होंने कहा धर्म परिवर्तन को रोकने को लेकर हमारी सरकार ने विधेयक पारित किया. इसके अलावा एंटी रोमियो स्क्वॉड ने लगातार कार्य किया. महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए थानों की सौगात दी गई. 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन का टीका लग चुका है. सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने जरूरी और ठोस कदम उठाए. कोरोना का प्रभाव उत्तर प्रदेश में कम से कम रहा. इसके लिए बेहतर प्रयास वजह है. इसके अलावा कोरोना के प्रभावित हुए बच्चों को को सुविधाएं प्रदान की जा रही है.



उन्होंने कहा कि हम पांच एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने जा रहे हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, मेरठ से प्रयागराज एक्सप्रेस वे इनमें शामिल हैं. आज यूपी में आठ एयरपोर्ट संचालित हैं, जिससे ट्रांसपोर्ट सुविधा बेहतर हुई है और एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है. हमारी सरकार आते ही बिजली की आंख मिचौली खत्म हो गई. पहले लोग अपने बच्चों का नाम बिजली रख लेते थे और इस बात की सांत्वना कर लेते थे कि बच्ची यानी बिजली आ गई लेकिन हमारी सरकार ने बिजली की व्यवस्था में सुधार किया. अब लोग इस बात का आकलन करते हैं कि कितनी देर बिजली जाती है. हमने 24 घंटे बिजली देने का काम किया है. ट्रांसफार्मर खराब होते ही 48 घंटे में ठीक करवाया जाता है.

उन्होंने कहा कि दो करोड़ 53 लाख लोगों को किसान सम्मान निधि मिलती है. जो लोग इस समय धरना दे रहे हैं, उनको विपक्षी पार्टियों ने भ्रमित किया है. उनकी संख्या 500, 600 या 1000 से ज्यादा नहीं है. सही मायनों में किसानों को अगर लगता कि यह कानून हित में नहीं है तो बड़ी संख्या में किसानों का धरना होता. हमने सीधे-सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में पैसा डाला है. यह छोटी बात नहीं है.

पेट्रोल डीजल के महंगे होने के सवाल पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि डीजल महंगा है. वह सुन लें कि हम डीजल पर प्रति लीटर टैक्स 13.7 पैसे लेते हैं, जिससे पेट्रोल का दाम 90.25 पैसे लीटर यूपी में होता है, लेकिन जो कांग्रेस के लोग चिल्ला रहे हैं. वह जयपुर में 99 रुपये प्रति लीटर डीजल बेच रहे हैं. आंध्र प्रदेश में कांग्रेस समर्थित सरकार 98 से अधिक प्रति लीटर से ज्यादा डीजल बेच रही है. मध्य प्रदेश में 98 से ज्यादा प्रति लीटर डीजल है, लेकिन यूपी में हमने रेट नहीं बढ़ाया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार डेंगू से निपटने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है. 24 करोड़ की पापुलेशन है लोगों को खुद भी डेंगू से सतर्क रहना है. लार्वा न पनपने दें इसके लिए सरकार घर-घर अभियान चला रही है. ट्रेसिंग टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की पॉलिसी बीमारी का प्रकोप कम हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.