नई दिल्ली: शुक्रवार को बुलन्दशहर रोड गाजियाबाद स्थित इण्ड एरिया मैन्युफैक्चिरिंग एसोसियेशन के कार्यालय में उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला की अध्यक्षता में श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें गाजियाबाद जनपद के औद्योगिक प्रतिनिधियों, श्रमिक प्रतिनिधियों के अलावा श्रम विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए.
सुनील भराला ने कहा कि कि श्रम कल्याण परिषद श्रमिकों और उनकी आश्रितों की खुशहाली के लिये जो भी आवश्यक होगा, कदम उठायेगी. श्रमिक की पुत्री की शादी में ₹ 51000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, वहीं यदि हमारे किसी श्रमिक भाई की मृत्यु हो जाती है तो उनके आश्रित को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ दस हजार रुपये की सहायता अन्त्येष्टि के लिए प्रदान की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: उप्र में श्रम कानून संशोधन को गलत प्रचारित कर रहा विपक्ष : मंत्री
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप