नई दिल्ली/गाजियाबाद : NCR में मार्च के महीने में ही गर्मी सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. डॉक्टर भी बता रहे हैं कि इस बार गर्मी ने पहले ही दस्तक दे दी है. इससे गाजियाबाद में त्वचा संबंधी रोगों से जुड़े मरीजों की संख्या में भी अचानक इजाफा हो गया है. डॉक्टरों का कहना है कि मुख्य रूप से मौसम में अचानक तब्दीली से त्वचा के रोगों से जुड़े मरीजों की संख्या बढ़ी है.
सीनियर डर्मीटोलॉजिस्ट एके दीक्षित ने बताया कि त्वचा संबंधी समस्याओं के रोगी इन दिनों बढ़े हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि होली के दौरान जिन्होंने केमिकल रंगों का इस्तेमाल किया था, उनमें त्वचा संबंधी रोग की समस्या पैदा हो गई है. गर्मी भी जल्दी आ गई है. इसकी वजह से त्वचा की समस्या से जुड़े रोगी बढ़ गए हैं. उन्होंने बताया कि त्वचा संबंधी समस्या से तकरीबन 20 फीसदी मरीजों में इजाफा हुआ है. रोजाना करीब साढ़े चार सौ मरीज त्वचा और गर्मी से संबंधित बीमारियों की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव: पंजाब से हरभजन सिंह और राघव चड्ढा ने किया नामांकन
मार्च में ही तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. चिलचिलाती धूप की वजह से गाजियाबाद के लोग काफी परेशान हैं. डॉक्टर, लोगों को सलाह दे रहे हैं कि अधिक से अधिक तरल पदार्थ का सेवन करें.पढ़ें : बंगाल उपचुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा व बाबुल सुप्रियो ने किया नामांकन