नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईटीवी भारत ने गाजियाबाद में वक्फ संपत्तियों पर भू-माफियाओं के कब्जे वाले मामले को प्रमुखता से उठाया था. उस मामले पर प्रदेश सरकार ने एक्शन लिया है.
कब्जे में हैं 90% वक्फ भू-संपत्तियां
जिला गाजियाबाद में तकरीबन 90% वक्फ संपत्तियों पर भू-माफियाओं का कब्जा है. इससे हर साल उत्तर प्रदेश सरकार को कई हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. पूरे मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मामले को संज्ञान में लिया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में 718 वक्फ संपत्तियां हैं. उनमें से सुन्नी वक्फ बोर्ड की 694 और शिया वक्फ बोर्ड की 24 संपत्तियां है.
सरकार ने लिया संज्ञान
ईटीवी भारत में प्रमुखता से खबर चलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने संज्ञान लिया है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की गाजियाबाद स्थित सैकड़ों करोड़ की वक्फ संपत्ति को कब्जा कर बेचे जाने के मामले में मोहसिन रजा ने संबंधित वक्फ की पत्रावली तलब की है. इस मामले में एफ.आई.आर दर्ज कर वक्फ माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.