नई दिल्ली/ गाजियाबाद : हत्या के मामले में मुख्य गवाह की सुरक्षा में लगाया गया पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद पाया गया. इसके बाद एसएसपी ने पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. जहां पर हत्या के मामले में एक गवाह की जान खतरे में था. उसकी सुरक्षा में एसएसपी ने कॉन्स्टेबल योगेंद्र कुमार को लगाया था. लेकिन जब चौकी प्रभारी ने कॉन्स्टेबल योगेंद्र कुमार की ड्यूटी को चेक करने के लिए निरीक्षण किया तो वह ड्यूटी से नदारद पाया गया. इसकी रिपोर्ट चौकी इंचार्ज ने एसएसपी को भेजी. एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए तुरंत कॉन्स्टेबल योगेंद्र कुमार को निलंबित करके विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. कॉन्स्टेबल के पास मौजूद कार्बाइन और 15 कारतूस से भरी मैगजीन को भी पुलिस अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पुलिस वाले की पिस्टल छीन भाग रहा था बदमाश, गिरफ्तार