ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ब्रांडेड बोतल में बेची जा रही थी नकली शराब, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

गाजियाबाद में नकली शराब को ब्रांडेड बोतल में भरकर सप्लाई करने वाले तीन लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया है. ये आरोपी शराब को बोतल में भरने के बाद उन पर क्यूआर कोड भी लगाते थे. ये बदमाश कैसे इसको अंजाम दे रहे थे, जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

नकली बोतल में बिक रही थी असली शराब, सुनिए सीओ क्या कह रहे हैं.
नकली बोतल में बिक रही थी असली शराब, सुनिए सीओ क्या कह रहे हैं.
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 3:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सिहानी गेट थाना पुलिस (Sihani Gate Police Station) और आबकारी विभाग ने लोहिया नगर इलाके (Lohiya Nagar Area) में मकान में छापेमारी की है. यहां पुलिस ने बोतल में शराब पैक कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में शराब, बोतल के अलावा नकली क्यूआर कोड के स्टीकर भी बरामद किए हैं.

गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिहानी गेट थाना पुलिस और आबकारी विभाग (Excise Department) ने नकली शराब को ब्रांडेड बोतल में भरने और उन पर स्टीकर लगाकर उन्हें सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों ही आरोपी यूपी के बदायूं, हापुड़ और मुरादाबाद के रहने वाले हैं.

नकली बोतल में बिक रही थी असली शराब, सुनिए सीओ क्या कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: ग्लास में कम भरी शराब तो दोस्त ने दांतों से काट दिया कान

नकली शराब को ब्रांडेड बोतल में पैक कर आस-पास के जिलों में सप्लाई करने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल ब्रांडेड बोतल पर बाकायदा स्टीकर लगा रहता था, जिसकी वजह से लोगों को इस पर शक नहीं होता था कि शराब असली है या नकली. इस मामले के तार दूसरे जिलों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: शराब का ट्रक लूटा, भागने के चक्कर में बिखरी शराब


बोतलों में जो नकली शराब भरी गई थी, उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसमें किसी तरह का केमिकल का इस्तेमाल तो नहीं किया गया है. वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि असली और नामी कंपनियों की शराब की बोतलें आरोपी कहां से लेकर आते थे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सिहानी गेट थाना पुलिस (Sihani Gate Police Station) और आबकारी विभाग ने लोहिया नगर इलाके (Lohiya Nagar Area) में मकान में छापेमारी की है. यहां पुलिस ने बोतल में शराब पैक कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में शराब, बोतल के अलावा नकली क्यूआर कोड के स्टीकर भी बरामद किए हैं.

गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिहानी गेट थाना पुलिस और आबकारी विभाग (Excise Department) ने नकली शराब को ब्रांडेड बोतल में भरने और उन पर स्टीकर लगाकर उन्हें सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों ही आरोपी यूपी के बदायूं, हापुड़ और मुरादाबाद के रहने वाले हैं.

नकली बोतल में बिक रही थी असली शराब, सुनिए सीओ क्या कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: ग्लास में कम भरी शराब तो दोस्त ने दांतों से काट दिया कान

नकली शराब को ब्रांडेड बोतल में पैक कर आस-पास के जिलों में सप्लाई करने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल ब्रांडेड बोतल पर बाकायदा स्टीकर लगा रहता था, जिसकी वजह से लोगों को इस पर शक नहीं होता था कि शराब असली है या नकली. इस मामले के तार दूसरे जिलों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: शराब का ट्रक लूटा, भागने के चक्कर में बिखरी शराब


बोतलों में जो नकली शराब भरी गई थी, उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसमें किसी तरह का केमिकल का इस्तेमाल तो नहीं किया गया है. वहीं यह भी पता लगाया जा रहा है कि असली और नामी कंपनियों की शराब की बोतलें आरोपी कहां से लेकर आते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.