नई दिल्ली : जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. ओडिशा ने 2021 की शुरुआत में ओलंपिक के लिए तैयारी शिविर की मेजबानी की थी, जहां नीरज ने अपने साथी भाला फेंकने वालों के साथ कलिंग स्टेडियम में प्रशिक्षण लिया था. अब गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित सुथरी गांव के रहने वाले प्रदीप यादव ने ओडिसा के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित हुई 20वीं पैरा नेशनल चैंपियनशिप में 54.75 मीटर भाला फेंकते हुए गोल्ड (स्वर्ण पदक) हासिल किया है.
प्रदीप कुमार बताते हैं कि 12 अप्रैल 2003 को उन्हें गोली लगी थी. गोली लगने के बाद प्रदीप की ज़िंदगी एक बिस्तर तक सिमट कर रह गयी. रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण डॉक्टरों से साफ कर दिया था कि वह कभी अपने पैरों पर नहीं खड़े हो पाएंगे, जिसके बाद ज़िंदगी थम सी गई, लेकिन उम्मीद थी कि वक़्त और हालात बदलेंगे. एक कमरे के बिस्तर पर सिमटी हुई जिंदगी बाहर जरूर निकलेगी. सोशल मीडिया पर अक्सर प्रदीप लोगों को व्हीलचेयर पर खेल खेलते हुए देखते थे, जिसके बाद उन्होंने भी खेलों में रूचि ली और 2018 में जेवलिन थ्रो खेलना शुरू कर दिया.