नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद के समस्त नागरिकों के लिए रविवार का दिन सुनहरा अवसर लेकर आया है. सभी मतदान केंद्र पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे. सभी केंद्रों पर विशेष अभियान का संचालन भी किया जाएगा.
डीएम का निर्देश
डीएम अजय शंकर पांडेय ने सभी बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य अधिकारियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने समस्त जनपद वासियों से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया हैं.
चलाया जा रहा है विशेष अभियान
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समस्त जनपद वासियों को आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर आयोग के निर्देशों के अनुपालन में रविवार को विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है.
मतदाता सूची में करें नाम दर्ज
ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी 2020 को 18 साल पूर्ण हो गई है और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हुआ है. वे अपना फार्म 6 भरते हुए अपने बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं जिससे उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सके.
करा सकते हैं पते में बदलाव
इसी प्रकार शिफ्टिंग वाले मतदाता और त्रुटि पूर्ण मतदाता भी अपने संबंधित फार्म भरते हुए अपने बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं जिससे उनके नामों की त्रुटियों को ठीक कराया जा सके.
सफल हो कार्यक्रम
जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस संबंध में समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर और अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहकर भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे.
आम जनता उठाए इस कार्यक्रम का लाभ
दूसरी ओर उन्होंने समस्त जनपद वासियों को आह्वान करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया है.