नई दिल्ली: श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए घटना के 4 दिन बाद आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. जहां उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है.
सपा एमएलसी आशु मलिक
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में पहुंचे सपा एमएलसी आशु मलिक ने कहा कि घटना बेहद दर्दनाक है. पीड़ित परिवारों के लिए उनकी संवेदनाएं हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वह पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे हैं. सपा एमएलसी का कहना है कि मुख्यमंत्री पीड़ित परिवारों को सिर्फ दो-दो लाख रुपये देकर मामले की लीपापोती में लगे हुए थे. लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तत्काल पीड़ित परिवारों के लिए 50 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: मुरादनगर वासियों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च
'कार्रवाई से SP संतुष्ट नहीं'
सपा नेताओं का कहना है कि इस पूरे मामले में सरकार द्वारा की जा रही है कार्रवाई से वह संतुष्ट नहीं है. इसमें साफ तौर पर सरकार की घोर लापरवाही है. सपा नेताओं का कहना है कि सरकार वर्तमान चेयरमैन को बचाने का काम कर रही है. इस पूरे मामले में कमीशन खोरी का खेल खेला गया है.
'चेयरमैन को भेजा जाए जेल'
सपा नेताओं का कहना है कि इस पूरे मामले में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन भी दोषी हैं इसीलिए उनको भी जेल भेजा जाए.