नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुलेट बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाने वालों की अब खैर नहीं है. ऐसे बाइक सवारों पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. गाजियाबाद में हापुड़ तिराहे के पास अभियान चलाया गया.
ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान 15 बाइकों का चालान किया. एक बाइक को मौके पर ही सीज कर दिया गया. ये बाइक रोड पर दौड़ते समय ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे. एसएसपी का आदेश है कि मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
हापुड़ मोड़ पर है बालिका विद्यालय
जिस जगह ट्रैफिक पुलिस ने ये अभियान चलाया, वहीं पर एक बड़ा बालिका विद्यालय भी है. मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक की वजह से बच्चों को पढ़ने में काफी परेशानी होती है. स्कूलों के अलावा अस्पतालों के आसपास भी ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर है.
यहां भी मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक और अन्य वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हाल ही में आदेश दिया था कि ऐसे वाहनों को बिल्कुल भी ना बक्शा जाए, जो नियमों को नहीं मान रहे हैं.
वीडियो देख की गई कार्रवाई
हाल ही में कुछ लोगों ने पुलिस को वीडियो बना कर दिया था, जिसमें वाहन चालकों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई थी. इसके बाद भी लगातार कार्रवाई हुई है. पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि अगर कहीं भी ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली ऐसी बाइक या कोई भी ऐसा वाहन दिखाई देता है, जो ट्रैफिक नियमों को नहीं मानता है, तो उसका वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा जा सकता है. ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अपराध में इस्तेमाल होते हैं ऐसे वाहन
अक्सर देखा गया है कि मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन, या फिर नंबर प्लेट की जगह पर कुछ विशेष लिखने वाले वाहन अपराध में इस्तेमाल होते पाए गए हैं. ऐसे वाहनों की वजह से अव्यवस्था भी पैदा होती है.