नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में एक सोसाइटी के पार्किंग एरिया में भयंकर आग लग गई. आग लगने से कई वाहन जल कर खाक हो गए.
सोसाइटी वालों ने लगाए आरोप
सोसाइटी में रहने वाले दर्जनों परिवारों का ये आरोप है कि जब यहां पर उन्होंने मकान लिया था तो बिल्डर की लापरवाही की वजह से बिजली विभाग ने कनेक्शन देने से मना कर दिया था. क्योंकि बिजली विभाग से जुड़े मानक बिल्डर ने पूरे नहीं किए थे.
जुगाड़ से दिलवाए बिजली कनेक्शन
लोगों ने कहा कि बिल्डर ने जुगाड़ से बिजली कनेक्शन दिलवा दिया. लेकिन अलग से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं करवाई और पास के ट्रांसफार्मर से ही इनको सप्लाई दी गई. जिससे लोड काफी ज्यादा हो गया और इस वजह से शॉट सर्किट हो गया.
लोगों का कहना है कि करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हो गया है और वो अब मामले में FIR दर्ज कराने चाहते हैं.