ETV Bharat / city

गाजियाबाद का Snake Man: पलक झपकते ही पकड़ लेता है जहरीले सांप, बचाई हैं सैकड़ों जिंदगियां - पलक झपकते ही

गाजियाबाद के सुरेंद्र पाल सिंह पलक झपकते ही जहरीले सांप पकड़ लेते हैं. इस वहज से उन्हें लोग गाजियाबाद का Snake Man कहते हैं. अब तक उन्होंने सैकड़ों जिंदगियां बचाई हैं. वह 2007 से ही सांप पकड़ रहे हैं और अब तक कई तरह के जहरीले सांप पकड़ चुके हैं.

गाजियाबाद का Snake Man
गाजियाबाद का Snake Man
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 5:24 PM IST

गाजियाबाद : आमतौर पर लोग सांप को देखकर डर जाते हैं, लेकिन गाजियाबाद के सुरेंद्र पाल सिंह जहरीले सांप पकड़ (Captures poisonous snakes) कर लोगों से दूर ले जाकर उनको सुरक्षित स्थान पर छोड़ते हैं. सुरेंद्र पाल तकरीबन 15 साल से सांप पकड़ते आ रहे हैं. आज स्नेक मैन के नाम से शहर में मशहूर (Snake Man of Ghaziabad) हैं. सुरेंद्र पाल सिंह ने सांपों को जंगलों में छोड़कर न सिर्फ सैकड़ों लोगों की जिंदगी (hundreds of lives) बचाई है, बल्कि सांपों को भी उनके उचित स्थान पर पहुंचाया है.

गाजियाबाद का Snake Man


ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद: ऑपरेशन थिएटर में सांप घुसने से मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

2007 से पकड़ रहे सांप : Snake Man सुरेंद्र पाल सिंह (40) बताते हैं कि 2007 से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. पहली बार जब सांप पकड़ा था तो डर लगा, लेकिन धीरे-धीरे सांपों को पकड़ना आदत में शुमार हो गया. कोबरा समेत कई प्रजातियों के सांप अब तक पकड़ चुके हैं. सांप पकड़ते वक्त सबसे ज्यादा एहतियात बरतनी होती है. सांप के फन से बच कर रहना होता है. जिले की दर्जनों सोसायटीज से सुरेंद्र सांप पकड़ चुके हैं. सुरेंद्र वन विभाग में बतौर हेल्पर तैनात हैं.

कहीं से नहीं ली औपचारिक ट्रेनिंग : खास बात है कि सुरेंद्र ने किसी से सांप पकड़ने की किसी प्रकार की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. वे इंटरनेट के माध्यम से सांप पकड़ने की नई-नई तकनीकें सीखते रहते हैं. सुरेंद्र बताते हैं कि सांप पकड़ने के दौरान पहले सांप के फन को पकड़ा जाता है फिर उसकी पूंछ को पकड़ते हैं. बड़ा हो या छोटा फनधारी सभी सांप सुरेंद्र की अंगुलियों के इशारे पर नाचते हैं. कोबरा, फ्लाइंग स्नेक, रैट स्नेक आदि जहरीले सांपों के नाम सुनते ही जहां लोग सिहर जाते हैं, वहीं सुरेंद्र का तेज दिमाग और निगाहों का पैनापन कुछ ही सेकंड में उनको काबू में कर लेता है.


दिवाली तक रहते हैं ज्यादा व्यस्त : स्नेक मैन बताते हैं कि बरसात से लेकर दिवाली तक लोगों के घरों में सांप निकलते हैं. ऐसे में दो-तीन महीने का ये जो वक्त जो होता है, इसमें वह काफी मसरूफ रहते हैं.

सुरेंद्र बताते हैं कि यदि किसी के घर में सांप निकलता है तो घर हिस्से को बंद कर दें. सांप के ऊपर बोरी रख दें, जिससे वह एक जगह पर ही बैठा रहे. किसी प्रकार का शोर-शराबा न करें. ऐसा करने से सांप घर के किसी अन्य हिस्से में नहीं पहुंच सकता है. कई सांप ऐसे होते हैं, जो काफी तेज भागते हैं और छड़ी से काबू में नहीं आते ऐसे में उन्हें हाथ से पकड़ना पड़ता है.

ये भी पढ़ें :-सर्प मित्र ने कोबरा को चूमा बदले में सांप ने ऐसे जताया प्यार, देखें वायरल वीडियो

गाजियाबाद : आमतौर पर लोग सांप को देखकर डर जाते हैं, लेकिन गाजियाबाद के सुरेंद्र पाल सिंह जहरीले सांप पकड़ (Captures poisonous snakes) कर लोगों से दूर ले जाकर उनको सुरक्षित स्थान पर छोड़ते हैं. सुरेंद्र पाल तकरीबन 15 साल से सांप पकड़ते आ रहे हैं. आज स्नेक मैन के नाम से शहर में मशहूर (Snake Man of Ghaziabad) हैं. सुरेंद्र पाल सिंह ने सांपों को जंगलों में छोड़कर न सिर्फ सैकड़ों लोगों की जिंदगी (hundreds of lives) बचाई है, बल्कि सांपों को भी उनके उचित स्थान पर पहुंचाया है.

गाजियाबाद का Snake Man


ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद: ऑपरेशन थिएटर में सांप घुसने से मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

2007 से पकड़ रहे सांप : Snake Man सुरेंद्र पाल सिंह (40) बताते हैं कि 2007 से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. पहली बार जब सांप पकड़ा था तो डर लगा, लेकिन धीरे-धीरे सांपों को पकड़ना आदत में शुमार हो गया. कोबरा समेत कई प्रजातियों के सांप अब तक पकड़ चुके हैं. सांप पकड़ते वक्त सबसे ज्यादा एहतियात बरतनी होती है. सांप के फन से बच कर रहना होता है. जिले की दर्जनों सोसायटीज से सुरेंद्र सांप पकड़ चुके हैं. सुरेंद्र वन विभाग में बतौर हेल्पर तैनात हैं.

कहीं से नहीं ली औपचारिक ट्रेनिंग : खास बात है कि सुरेंद्र ने किसी से सांप पकड़ने की किसी प्रकार की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. वे इंटरनेट के माध्यम से सांप पकड़ने की नई-नई तकनीकें सीखते रहते हैं. सुरेंद्र बताते हैं कि सांप पकड़ने के दौरान पहले सांप के फन को पकड़ा जाता है फिर उसकी पूंछ को पकड़ते हैं. बड़ा हो या छोटा फनधारी सभी सांप सुरेंद्र की अंगुलियों के इशारे पर नाचते हैं. कोबरा, फ्लाइंग स्नेक, रैट स्नेक आदि जहरीले सांपों के नाम सुनते ही जहां लोग सिहर जाते हैं, वहीं सुरेंद्र का तेज दिमाग और निगाहों का पैनापन कुछ ही सेकंड में उनको काबू में कर लेता है.


दिवाली तक रहते हैं ज्यादा व्यस्त : स्नेक मैन बताते हैं कि बरसात से लेकर दिवाली तक लोगों के घरों में सांप निकलते हैं. ऐसे में दो-तीन महीने का ये जो वक्त जो होता है, इसमें वह काफी मसरूफ रहते हैं.

सुरेंद्र बताते हैं कि यदि किसी के घर में सांप निकलता है तो घर हिस्से को बंद कर दें. सांप के ऊपर बोरी रख दें, जिससे वह एक जगह पर ही बैठा रहे. किसी प्रकार का शोर-शराबा न करें. ऐसा करने से सांप घर के किसी अन्य हिस्से में नहीं पहुंच सकता है. कई सांप ऐसे होते हैं, जो काफी तेज भागते हैं और छड़ी से काबू में नहीं आते ऐसे में उन्हें हाथ से पकड़ना पड़ता है.

ये भी पढ़ें :-सर्प मित्र ने कोबरा को चूमा बदले में सांप ने ऐसे जताया प्यार, देखें वायरल वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.