नई दिल्ली/गाजियाबाद: नकली शराब का तस्कर हरियाणा से गोरखपुर तक नकली शराब सप्लाई कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही चेकिंग के दौरान उसकी गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने आरोपी के पास से 33 लाख रुपये की कीमत की शराब जब्त की.
ट्रक में बना हुआ था खुफिया ठिकाना
निवाड़ी पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब ट्रक को रोका तो ट्रक खाली दिखाई दे रहा था. लेकिन जब शक होने पर ट्रक को अच्छी तरह से खंगाला गया, तो उसमें नीचे की तरफ लकड़ी के 4 खुफिया ठिकाने बनाए हुए थे, जिसमें 33 लाख की शराब को रखा हुई थी. शराब को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. शराब को बरामद कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पुलिस की पूछताछ जारी है.
होली पर एनसीआर से गोरखपुर तक सप्लाई
होली के मौके पर यह शराब गाजियाबाद से गोरखपुर तक सप्लाई होनी थी. रास्ते में कई जगह ट्रक से सामान उतारा जाना था, लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है. ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है कि इस शराब को भेजने वाला मास्टरमाइंड कौन है और कहां-कहां इस शराब को उतारा जाना था.
पहले भी गया है जखीरा
पुलिस खुद मान रही है कि पहले भी इस तरह का एक जखीरा जा चुका है. हालांकि वह किस रास्ते से गया है, यह बात पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन सवाल यह है कि नकली शराब के तस्कर क्या होली पर रंग में भंग डालने की तैयारी कर रहे हैं?