नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में विजयनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बहरामपुर से एक 4 साल की बच्ची पिछले साल 1 नवंबर को लापता हो गई थी, जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने अब संदिग्ध अपहरणकर्ता का स्केच जारी किया है. उन्होंने लोगों से स्केच में उकेरे गए व्यक्ति के बारे में जानकारी देने की अपील की है. परिवारवाले अब भी बच्ची के मिलने की उम्मीद में हैं.
पुलिस ने बताया कि यह स्केच जांच और लोगों से बात करके तैयार किया गया है. हालांकि इससे पहले बच्ची की फोटो हर जगह सर्कुलेट की गई, लेकिन उससे पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. जांच में यह पता चला था कि बच्ची को बाइक सवार अपहरणकर्ताओं ने अगवा किया था. लेकिन उसके बाद न ही फिरौती को लेकर कोई कॉल आया और न ही बच्ची का कुछ पता चल सका.
ये भी पढ़ेंः जेएनयू प्रोफेसर से लूटकांड का खुलासा, नारायणा में दो हाई प्रोफ़ाइल लुटेरे गिरफ्तार
बता दें, एनसीआर इलाके में बच्चों की गुमशुदगी के मामले हमेशा दर्ज होते रहे हैं. पुलिस ने इससे निपटने के लिए कई तरह के ऑपरेशन भी चलाए हैं. इसके लिए पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल और ऑपरेशन मुस्कान तक चलाया. लेकिन इस बच्ची के अभी तक न मिलने से आशंका है कि कहीं बच्ची के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई है.