ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नए साल पर फूल मार्केट में सन्नाटा, हर साल रहती थी रौनक - फूल व्यापारी में मंदी गाजियाबाद

कोरोना काल के बीच इस बार नए साल पर लोगों की उम्मीदों पर पानी सा फिर गया है. इसी में गाजियाबाद में फूलों का व्यापार करने वाले लोग भी काफी मायूस हो गए हैं, क्योंकि इस बार कोरोना की वजह से फूलों का व्यापार मंदा है.

Silence in the flower market on new year in Ghaziabad
फूल मार्केट में सन्नाटा
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 5:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इस बार नववर्ष कोरोना काल में आने से कई लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. उन्हीं में से फूलों का व्यापार करने वाले लोग भी हैं. जिससे फूलों के मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है.

नए साल पर फूल मार्केट में सन्नाटा
गाजियाबाद के चौधरी मोड़ पर फूलों की बड़ी मार्केट है. फूल व्यापारियों का कहना है कि गाजियाबाद में नए साल पर होने वाले ज्यादातर कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं. जिन लोगों को कार्यक्रम करना है, उन्हें अनुमति लेने की आवश्यकता है. इसलिए इस बार फूलों की बिक्री ना के बराबर हो रही है. जो कारोबार बीते सालों में काफी अच्छा चलता था, इस बार उसमें 60 से 70 फीसदी की मंदी देखी गई है. इक्का-दुक्का लोग ही फूल खरीदने के लिए आ रहे हैं. कार्यक्रम नहीं होंगे, तो सजावट के लिए फूलों की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे फूल व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है.

ये भी पढे़:-गाजियाबाद: व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर ही लोग मना रहे क्रिसमस का त्योहार



शादी का सीजन भी ऐसे ही निकल गया

फूल कारोबारियों का कहना है कि 2020 का साल काफी मुश्किल भरा साबित हुआ शादी का सीजन भी ऐसे ही निकल गया. शादी में लिमिटेड मेहमानों को बुलाने की वजह से ज्यादातर लोगों ने बैंकट हॉल बुक नहीं किया. जिसके चलते काम नहीं मिल पाया. उम्मीद कर रहे हैं कि 2021 का साल नई उम्मीदें और नई रोशनी लेकर आएगा. जिससे कारोबार में तेजी आ पाएगी और मंदी से उबर पाएंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इस बार नववर्ष कोरोना काल में आने से कई लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. उन्हीं में से फूलों का व्यापार करने वाले लोग भी हैं. जिससे फूलों के मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है.

नए साल पर फूल मार्केट में सन्नाटा
गाजियाबाद के चौधरी मोड़ पर फूलों की बड़ी मार्केट है. फूल व्यापारियों का कहना है कि गाजियाबाद में नए साल पर होने वाले ज्यादातर कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं. जिन लोगों को कार्यक्रम करना है, उन्हें अनुमति लेने की आवश्यकता है. इसलिए इस बार फूलों की बिक्री ना के बराबर हो रही है. जो कारोबार बीते सालों में काफी अच्छा चलता था, इस बार उसमें 60 से 70 फीसदी की मंदी देखी गई है. इक्का-दुक्का लोग ही फूल खरीदने के लिए आ रहे हैं. कार्यक्रम नहीं होंगे, तो सजावट के लिए फूलों की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे फूल व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है.

ये भी पढे़:-गाजियाबाद: व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर ही लोग मना रहे क्रिसमस का त्योहार



शादी का सीजन भी ऐसे ही निकल गया

फूल कारोबारियों का कहना है कि 2020 का साल काफी मुश्किल भरा साबित हुआ शादी का सीजन भी ऐसे ही निकल गया. शादी में लिमिटेड मेहमानों को बुलाने की वजह से ज्यादातर लोगों ने बैंकट हॉल बुक नहीं किया. जिसके चलते काम नहीं मिल पाया. उम्मीद कर रहे हैं कि 2021 का साल नई उम्मीदें और नई रोशनी लेकर आएगा. जिससे कारोबार में तेजी आ पाएगी और मंदी से उबर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.