नई दिल्ली/गाजियाबाद: इस बार नववर्ष कोरोना काल में आने से कई लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. उन्हीं में से फूलों का व्यापार करने वाले लोग भी हैं. जिससे फूलों के मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है.
ये भी पढे़:-गाजियाबाद: व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर ही लोग मना रहे क्रिसमस का त्योहार
शादी का सीजन भी ऐसे ही निकल गया
फूल कारोबारियों का कहना है कि 2020 का साल काफी मुश्किल भरा साबित हुआ शादी का सीजन भी ऐसे ही निकल गया. शादी में लिमिटेड मेहमानों को बुलाने की वजह से ज्यादातर लोगों ने बैंकट हॉल बुक नहीं किया. जिसके चलते काम नहीं मिल पाया. उम्मीद कर रहे हैं कि 2021 का साल नई उम्मीदें और नई रोशनी लेकर आएगा. जिससे कारोबार में तेजी आ पाएगी और मंदी से उबर पाएंगे.