नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के 8 प्रसिद्ध मंदिर मठों में से एक गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर मठ में महाशिवरात्रि की तैयारियां पूरी हो गई हैं. आईबी के अलर्ट और अन्य इनपुट को देखते हुए मंदिर में चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने के आसार इस महाशिवरात्रि पर है.
सुरक्षा की दृष्टि से 32 अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए गए हैं. महाशिवरात्रि का मौका बेहद खास है और यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु आएंगे. मंदिर परिसर से लेकर जीटी रोड के बीच के 2 किलोमीटर के फासले पर भी सीसीटीवी के जरिए पूरी तरह से निगरानी रखी जाएगी. जिनका कंट्रोल रूम मंदिर में होगा और अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.
3 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
दूधेश्वर नाथ मंदिर मठ देश के 8 प्रसिद्ध मंदिरों मठों में से एक है. इस प्राचीन महादेव धाम में रावण ने भी पूजा अर्चना की थी. आसार है कि यहां पर महाशिवरात्रि के मौके पर तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचेंगे.