नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में पुलिस और एक बदमाश के बीच मंगलवार को दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई, जिसमें उसके पैर में लगी है और वह पुलिस की गिरफ्त में है. बदमाश ने खुलासा किया है कि उसने बीती रात लूट के इरादे से दिल्ली के सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसका एक साथी सोमवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. Accused arrested after encounter in ghaziabad
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके में डीएलएफ कॉलोनी का था. सकेंद्र नाम का ज्वेलर्स अपनी दुकान बंद करके वापस अपने घर दिल्ली के करावल नगर जा रहा था. उस दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उस पर पीछे से हथियार तान दिया. सकेंद्र के पास बैग में कुछ ज्वेलरी थी, जिसे लूटने की कोशिश की गई. लेकिन इस दौरान भीड़ एकत्रित हो गई और एक बदमाश को पकड़ लिया गया. दूसरा बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गया था. उसकी तलाश चल रही थी.
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रुपेश उर्फ बंटी लोनी के विजय विहार में देखा गया है. पुलिस ने जाल बिछाया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर भी गोली चला दी. दिनदहाड़े यह गोलीबारी हुई, लेकिन पुलिस ने जब गोली चलाई तो रुपेश के दोनों पैरों में गोली लग गई. पकड़े जाने के बाद आरोपी बदमाश रोने लगा. आरोपी रूपेश बागपत का रहने वाला है. उसने अपने साथी के साथ मिलकर बीती रात सर्राफा व्यापारी सकेंद्र को लूट के इरादे से रोका था, लेकिन लूट हो नहीं पाई थी और उसका साथी पकड़ा गया था.
आरोपी के बारे में पुलिस को पता चला है कि वह पहले भी बड़ी वारदातों में शामिल रहा है. उस पर पूर्व में 16 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पहले से ही उसकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उसने बीती रात ज्वेलरी व्यापारी की हत्या करके बागपत भागने की कोशिश की. हालांकि, रात भर वो यहां वहां छुपता रहा. मगर जैसे ही दिन के उजाले में उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस से उसका सामना हो गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है कि अब तक उसने कितनी अन्य वारदात अंजाम दी है और आगे का प्लान क्या था.