नई दिल्ली/गाजियाबादः 2 दिन पहले साहिबाबाद में हिंडन नदी की नहर में दो बच्चे डूब गए थे, तब से लेकर अब तक उनकी तलाश की जा रही है. इस बीच परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों मासूम बच्चों का परिवार काफी लाचार हो गया है. पहले से ही गरीबी की मार झेल रहे बच्चों के मां और पिता काफी दुखी हैं.
बच्चों की मिट्टी ही दिलवा दो
पिता का कहना है कि कम से कम उन्हें बच्चों की मिट्टी तो मिल जाए. दोनों बच्चों के जीवित रहने की आस पूरे परिवार को खत्म हो चुकी है. जाहिर है दोनों बच्चों के पिता का वक्तव्य उनकी मजबूरी को जाहिर करता है. वह इस बात को शायद दिल से मान चुके हैं कि अब बच्चों का जिंदा मिल पाना बहुत मुश्किल है. बच्चों की मां भी बुरी तरह से सदमे में है और कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है.
ये भी पढ़ेंःबाटला हाउस एनकाउंटर केस : आरिज खान को फांसी, शहीद की पत्नी ने कहा- सजा से मिली राहत
एनडीआरएफ की तलाश जारी
एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने हिंडन नदी के अलावा आसपास की नहर और बैराज तक में बच्चों की तलाश की है, लेकिन आधुनिक उपकरणों से तलाश के बावजूद बच्चों का पता नहीं चल पाया है. एनडीआरएफ के अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की तलाश में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. नदी और नहर के कोने-कोने को तलाशा जा रहा है.