नई दिल्ली/गाजियाबादः किसानों का एक तबका आज मेरठ से गाजियाबाद रामलीला ग्राउंड पहुंच रहा है. यह तबका कृषि कानून के पक्ष में इंदिरापुरम पहुंच रहा है. अर्थला इलाके में जैसे ही इनके ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने इनको रूट डायवर्ट होने की बात कही और दूसरी तरफ से जाने के लिए कहा.
इस पर किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई. पहले नोकझोंक भी काफी देर तक देखने को मिली. अधिकारियों ने किसी तरह से किसानों को समझाया.
इंदिरापुरम की रामलीला ग्राउंड में सभा
कृषि कानून के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में जो किसान मेरठ से आ रहे हैं. उनकी सभा इंदिरापुरम रामलीला ग्राउंड में रखी गई है. जहां पर बकायदा मंच तैयार किया गया है. हालांकि लिए सभा 2:00 बजे की बताई जा रही थी, लेकिन 5:00 बजे तक भी किसान रामलीला ग्राउंड नहीं पहुंच पाए.
भारी सुरक्षा जगह-जगह पर लगाई गई है, जिससे किसानों को पहले से सुनिश्चित किए गए रास्तों से ही इंदिरापुरम भेजा जा सके. इसके अलावा किसी रास्ते से उन्हें नहीं जाने दिया जा सकता. क्योंकि यूपी गेट के पास स्थानों का एक बड़ा धरना चल रहा है. यूपी गेट पर बैठे किसान कृषि कानून के खिलाफ हैं.