ETV Bharat / city

स्कूटी सवार बदमाश ने महिला के गले से लूटी चेन, CCTV में कैद वारदात - ghaziabad police

गाजियाबाद के साहिबाबाद में चेन स्नेचिंग की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. राजेंद्र नगर में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली. लूट की ये वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

chain snatching
महिला के गले से चेन लूटी
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 2:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर में स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली. बदमाशों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

महिला के गले से चेन लूटी

स्कूल से बच्चों को लेने जा रही थी महिला

गाजियाबाद के साहिबाबाद में चेन स्नेचिंग की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. राजेंद्र नगर में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उस समय महिला के गले से सोने की चेन लूट ली, जब वो स्कूल से अपने बच्चों को लाने जा रही थी. लूट की ये वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बदहवास हुई महिला

साहिबाबाद निवासी मोनिका गुप्ता के बच्चे नजदीक ही राजेंद्र नगर सेक्टर-3 स्थित रीयल सनराइज पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं. सोमवार की दोपहर मोनिका पैदल ही अपने बच्चों को लेने स्कूल जा रहीं थी. तभी रास्ते में स्कूल के पास पीछे से आये स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली. झपटमारी से उनके गले पर नाखून के निशान आ गए और कुछ देर के लिए वो बदहवास ही गईं.

पुलिस को दी शिकायत

वारदात के बाद घबराई मोनिका ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंचे. लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति शिवम गुप्ता को दी. जिसके बाद शनि चौक पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी गयी.

जल्द गिरफ्त में होंगे बदमाश

मोनिका ने बताया कि जहां पर लूट की वारदात हुई वहां एक मकान के बाहर सीसीटीवी लगा हुआ था. पुलिस ने वहां पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो दोनों बदमाशों के चेहरे उसमें साफ नजर आए. हालांकि स्कूटी का नंबर फुटेज में साफ नजर नहीं आया. पुलिस का दावा है कि फुटेज के आधार पर जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर में स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली. बदमाशों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

महिला के गले से चेन लूटी

स्कूल से बच्चों को लेने जा रही थी महिला

गाजियाबाद के साहिबाबाद में चेन स्नेचिंग की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. राजेंद्र नगर में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उस समय महिला के गले से सोने की चेन लूट ली, जब वो स्कूल से अपने बच्चों को लाने जा रही थी. लूट की ये वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बदहवास हुई महिला

साहिबाबाद निवासी मोनिका गुप्ता के बच्चे नजदीक ही राजेंद्र नगर सेक्टर-3 स्थित रीयल सनराइज पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं. सोमवार की दोपहर मोनिका पैदल ही अपने बच्चों को लेने स्कूल जा रहीं थी. तभी रास्ते में स्कूल के पास पीछे से आये स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली. झपटमारी से उनके गले पर नाखून के निशान आ गए और कुछ देर के लिए वो बदहवास ही गईं.

पुलिस को दी शिकायत

वारदात के बाद घबराई मोनिका ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंचे. लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति शिवम गुप्ता को दी. जिसके बाद शनि चौक पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी गयी.

जल्द गिरफ्त में होंगे बदमाश

मोनिका ने बताया कि जहां पर लूट की वारदात हुई वहां एक मकान के बाहर सीसीटीवी लगा हुआ था. पुलिस ने वहां पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो दोनों बदमाशों के चेहरे उसमें साफ नजर आए. हालांकि स्कूटी का नंबर फुटेज में साफ नजर नहीं आया. पुलिस का दावा है कि फुटेज के आधार पर जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.