ETV Bharat / city

श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाओं से मिलने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष - corruption free BJP

दिनभर से धरना स्थल पर बैठी श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाओं से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी(SP) के प्रदेश अध्यक्ष, नरेश उत्तम पटेल. इस दौरान उन्होंने इस मुद्दे को सदन में उठाने के साथ-साथ भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

श्मशान घाट
श्मशान पीड़ितों से मिले नरेश उत्तम पटेल
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 9:02 PM IST

गाजियाबाद/नई दिल्ली: मुरादनगर श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाएं सरकारी नौकरी की मांग को लेकर आज से दिन के साथ-साथ अब रात को भी धरना स्थल पर बैठी रहेंगी. पांच दिन से जारी धरना स्थल पर तमाम राजनैतिक पार्टियों के साथ-साथ नेताओं का भी आना जाना लगा हुआ है.

इसी कड़ी में आज पीड़ित महिलाओं से मिलने समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंचे. जिन्होंने इस पूरे मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है और उनका कहना है कि वह इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे.

श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाओं से मिलने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष


सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का पीड़ित महिलाओं से मिलने के बाद कहना है कि सरकार ने जो पीड़ितों से वादा किया था उसको पूरा नहीं किया है. ऐसे में वह इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए सरकार से अपने वादे को पूरा करने के लिए कहेंगे. इसके अलावा पीड़ित महिलाओं से धरना स्थल पर आकर उनके धरने को खत्म करने की भी बात करेंगे.

सपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार (corruption free BJP) मुक्त नहीं हैं बल्कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है. हत्याएं, लूट, डकैती, राहजनी, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ बढ़ी है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान हैं. निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी संवेदनहीन है.

श्मशान घाट
श्मशान घाट

ये भी पढे़ं: NEET-PG Counseling Delay: 3 अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टरों ने की हड़ताल

उन्होंने ये भी कहा कि जहां एक और भाजपा सरकार महिलाओं की हितैषी होने की बात करती है वहीं दूसरी और पांच दिन से धरने पर बैठी महिलाओं से मिलने कोई भी भाजपा का नेता नहीं पहुंचा. जिससे उनकी दोहरी चरित्र दिखाई दे रही है. वह पीड़ित महिलाओं की बात को सदन में उठाएंगे. उनका कहना है कि पीड़ितों की आवाज उठा कर विपक्ष अपने कर्तव्य का पालन कर रहा है. अंत में उन्होंने कहां कि समाजवादी पार्टी पीड़ितों के साथ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

गाजियाबाद/नई दिल्ली: मुरादनगर श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाएं सरकारी नौकरी की मांग को लेकर आज से दिन के साथ-साथ अब रात को भी धरना स्थल पर बैठी रहेंगी. पांच दिन से जारी धरना स्थल पर तमाम राजनैतिक पार्टियों के साथ-साथ नेताओं का भी आना जाना लगा हुआ है.

इसी कड़ी में आज पीड़ित महिलाओं से मिलने समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंचे. जिन्होंने इस पूरे मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है और उनका कहना है कि वह इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे.

श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाओं से मिलने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष


सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का पीड़ित महिलाओं से मिलने के बाद कहना है कि सरकार ने जो पीड़ितों से वादा किया था उसको पूरा नहीं किया है. ऐसे में वह इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए सरकार से अपने वादे को पूरा करने के लिए कहेंगे. इसके अलावा पीड़ित महिलाओं से धरना स्थल पर आकर उनके धरने को खत्म करने की भी बात करेंगे.

सपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार (corruption free BJP) मुक्त नहीं हैं बल्कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है. हत्याएं, लूट, डकैती, राहजनी, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ बढ़ी है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान हैं. निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी संवेदनहीन है.

श्मशान घाट
श्मशान घाट

ये भी पढे़ं: NEET-PG Counseling Delay: 3 अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टरों ने की हड़ताल

उन्होंने ये भी कहा कि जहां एक और भाजपा सरकार महिलाओं की हितैषी होने की बात करती है वहीं दूसरी और पांच दिन से धरने पर बैठी महिलाओं से मिलने कोई भी भाजपा का नेता नहीं पहुंचा. जिससे उनकी दोहरी चरित्र दिखाई दे रही है. वह पीड़ित महिलाओं की बात को सदन में उठाएंगे. उनका कहना है कि पीड़ितों की आवाज उठा कर विपक्ष अपने कर्तव्य का पालन कर रहा है. अंत में उन्होंने कहां कि समाजवादी पार्टी पीड़ितों के साथ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.