ETV Bharat / city

यूक्रेन में खो गया था घायल छात्र हरजोत सिंह का पासपोर्ट, जानिए फिर क्या हुआ - indian student Harjot Singh passport was lost in Ukraine

कीव में गोली लगने से घायल हरजीत सिंह को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान में से लाया जा रहा है, जो उन्हें और अन्य भारतीयों को पोलैंड से भारत वापस लाएगा.

russia-ukraine-war-injured-indian-student-harjot-singh-passport-was-lost-in-ukraine
russia-ukraine-war-injured-indian-student-harjot-singh-passport-was-lost-in-ukraine
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 12:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडन एयर बेस पर आज वायु सेना का c-17 ग्लोबमास्टर आ रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह समेत यूक्रेन से इवेक्युएट कराए गए 200 छात्र मौजूद होंगे. इन छात्रों में दिल्ली का रहने वाला घायल छात्र हरजोत सिंह भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक हरजोत सिंह का पासपोर्ट भी खो चुका था, लेकिन भारतीय एंबेसी और वीके सिंह की मदद से उनका इमरजेंसी सर्टिफिकेट इश्यू कराया गया है. जिसके माध्यम से हरजोत को भारत लाया जा रहा है.

Russia ukraine war indian student harjot singh injured in firing will return home today
हरजोत सिंह का पासपोर्ट

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और उनकी टीम ने देर रात हरजोत को Budomierz, Poland- Ukraine border से रिसीव किया. वह एंबुलेंस में हैं, क्योंकि घायल हैं. c-17 ग्लोबमास्टर विमान में उन्हें सभी मेडिकल इक्विपमेंट्स की सुविधा के साथ लाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने करीब 3000 छात्रों को ऑपरेशन गंगा के तहत भारत भेजा, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती हरजोत को लाने की है. जिसमें सफलता मिल गई है. बस अब हिंडन एयरबेस पर c-17 ग्लोबमास्टर के पहुंचने का इंतजार हो रहा है.

fsdsdf
sdfsdfsd

बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र हरजोत को जब गोली लगी थी, उसी दौरान उनके पासपोर्ट होने की भी खबर आई थी. इससे साफ हो गया था कि हरजोत का भारत आना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था, लेकिन भारतीय एंबेसी और वीके सिंह के प्रयास से हरजोत का ईसी यानी इमरजेंसी सर्टिफिकेट इश्यू किया गया है. इमरजेंसी सर्टिफिकेट उस परिस्थिति में जारी किया जाता है, जब किसी भारतीय का विदेश में रहते वक्त पासपोर्ट गुम हो जाता है. हिंडन एयरबेस पर छात्र हरजोत और सभी छात्रों के स्वागत की तैयारी वायु सेना द्वारा की गई है.

पढ़ें: हरजोत सिंह समेत करीब 200 छात्रों को लेकर आज वतन लौटेंगे वी के सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडन एयर बेस पर आज वायु सेना का c-17 ग्लोबमास्टर आ रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह समेत यूक्रेन से इवेक्युएट कराए गए 200 छात्र मौजूद होंगे. इन छात्रों में दिल्ली का रहने वाला घायल छात्र हरजोत सिंह भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक हरजोत सिंह का पासपोर्ट भी खो चुका था, लेकिन भारतीय एंबेसी और वीके सिंह की मदद से उनका इमरजेंसी सर्टिफिकेट इश्यू कराया गया है. जिसके माध्यम से हरजोत को भारत लाया जा रहा है.

Russia ukraine war indian student harjot singh injured in firing will return home today
हरजोत सिंह का पासपोर्ट

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और उनकी टीम ने देर रात हरजोत को Budomierz, Poland- Ukraine border से रिसीव किया. वह एंबुलेंस में हैं, क्योंकि घायल हैं. c-17 ग्लोबमास्टर विमान में उन्हें सभी मेडिकल इक्विपमेंट्स की सुविधा के साथ लाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने करीब 3000 छात्रों को ऑपरेशन गंगा के तहत भारत भेजा, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती हरजोत को लाने की है. जिसमें सफलता मिल गई है. बस अब हिंडन एयरबेस पर c-17 ग्लोबमास्टर के पहुंचने का इंतजार हो रहा है.

fsdsdf
sdfsdfsd

बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र हरजोत को जब गोली लगी थी, उसी दौरान उनके पासपोर्ट होने की भी खबर आई थी. इससे साफ हो गया था कि हरजोत का भारत आना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था, लेकिन भारतीय एंबेसी और वीके सिंह के प्रयास से हरजोत का ईसी यानी इमरजेंसी सर्टिफिकेट इश्यू किया गया है. इमरजेंसी सर्टिफिकेट उस परिस्थिति में जारी किया जाता है, जब किसी भारतीय का विदेश में रहते वक्त पासपोर्ट गुम हो जाता है. हिंडन एयरबेस पर छात्र हरजोत और सभी छात्रों के स्वागत की तैयारी वायु सेना द्वारा की गई है.

पढ़ें: हरजोत सिंह समेत करीब 200 छात्रों को लेकर आज वतन लौटेंगे वी के सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.