ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना वायरस को लेकर फैलाई जा रही थी अफवाह, मुकदमा दर्ज - Corona virus

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाई जा रही थी पर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तुरंत अफवाह वाले पोस्ट को सोशल मीडिया से हटाया.

Rumor spread about Corona virus in ghaziabad
अफवाह फैलाने पर मामला दर्ज
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 7:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाई जा रही थी जिससे लोगों में डर की स्थिति पैदा हो सकती थी. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तुरंत अफवाह वाले पोस्ट को सोशल मीडिया से हटाया.

अफवाह फैलाने पर मामला दर्ज

साथ ही कवि नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि जिला प्रशासन के नाम पर फर्जी मैसेज वायरल किया जा रहा था. पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी और अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

साजिश के तहत मैसेज वायरल करने का शक

एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि किसी साजिश के तहत फर्जी मैसेज वायरल किया जा रहा था. हालांकि यह बात अभी एक शक है. इस पर जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

सोशल टीम की नजर

पुलिस और प्रशासन की सोशल टीम अलग से सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. अगर कोई भी कोरोना को लेकर अफवाह फैलाकर अफरा-तफरी फैलाने की कोशिश करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने सलाह दी है कि सिर्फ सरकार और प्रशासन और पुलिस के द्वारा किए जा रहे मैसेज को ही आगे फॉरवर्ड करें. किसी स्पीशीयस मैसेज को फॉरवर्ड करने की गलती ना करें. नहीं तो कार्रवाई हो सकती है. यह समय संयम बरतने का है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाई जा रही थी जिससे लोगों में डर की स्थिति पैदा हो सकती थी. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तुरंत अफवाह वाले पोस्ट को सोशल मीडिया से हटाया.

अफवाह फैलाने पर मामला दर्ज

साथ ही कवि नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि जिला प्रशासन के नाम पर फर्जी मैसेज वायरल किया जा रहा था. पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी और अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

साजिश के तहत मैसेज वायरल करने का शक

एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि किसी साजिश के तहत फर्जी मैसेज वायरल किया जा रहा था. हालांकि यह बात अभी एक शक है. इस पर जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

सोशल टीम की नजर

पुलिस और प्रशासन की सोशल टीम अलग से सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. अगर कोई भी कोरोना को लेकर अफवाह फैलाकर अफरा-तफरी फैलाने की कोशिश करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने सलाह दी है कि सिर्फ सरकार और प्रशासन और पुलिस के द्वारा किए जा रहे मैसेज को ही आगे फॉरवर्ड करें. किसी स्पीशीयस मैसेज को फॉरवर्ड करने की गलती ना करें. नहीं तो कार्रवाई हो सकती है. यह समय संयम बरतने का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.