ETV Bharat / city

गलवान वैली तनाव: रि. कर्नल टीपी त्यागी बोले- आक्रमकता से मिलेगी चीन को शिस्कत - रिटायर्ड कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी

भारत और चीन के लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी के पास दोनों सेनाओं के बीच सोमवार को हिंसक झड़प हुई. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम रिटायर्ड कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी के पास पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि चीनी सेना में बलिदान का जज्बा नहीं है.

retired colonel tp tyagi
रिटायर्ड कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: भारत और चीन की सेनाओं के बीच एक बार फिर से तनावपूर्ण हालात उत्पन्न हुए हैं. लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. 45 साल बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई.

गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प पर रिटायर्ड कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी
इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम रिटायर्ड कर्नल टीपी त्यागी के पास पहुंची और उनसे इस पूरे प्रकरण को लेकर खास बातचीत की. रिटायर्ड कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि कल रात लद्दाख की गलवान वैली में हुई घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. चीनी फौज के सिपाही, सिपाही नहीं बल्कि एक राजनीतिक पार्टी की सेना है. चीनी सेना में बलिदान का जज्बा नहीं है. जबकि हिंदुस्तान के हर एक सिपाही में बलिदान का जज्बा है. उन्होंने कहा कि अगर हम आक्रामकता को बरकरार रखेंगे तो चीन को शिकस्त देना बहुत आसान होगा. अभी तक भारत की तरफ से आक्रमकता का इस्तेमाल नहीं किया गया. अगर भारत आक्रामकता दिखाता है तो स्थिति बहुत सुधरेगी. हालांकि, चीन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह सीमा पर तनाव नहीं बढ़ाएगा, भारत से बात कर रहा है.

नई दिल्ली: भारत और चीन की सेनाओं के बीच एक बार फिर से तनावपूर्ण हालात उत्पन्न हुए हैं. लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. 45 साल बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई.

गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प पर रिटायर्ड कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी
इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम रिटायर्ड कर्नल टीपी त्यागी के पास पहुंची और उनसे इस पूरे प्रकरण को लेकर खास बातचीत की. रिटायर्ड कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि कल रात लद्दाख की गलवान वैली में हुई घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. चीनी फौज के सिपाही, सिपाही नहीं बल्कि एक राजनीतिक पार्टी की सेना है. चीनी सेना में बलिदान का जज्बा नहीं है. जबकि हिंदुस्तान के हर एक सिपाही में बलिदान का जज्बा है. उन्होंने कहा कि अगर हम आक्रामकता को बरकरार रखेंगे तो चीन को शिकस्त देना बहुत आसान होगा. अभी तक भारत की तरफ से आक्रमकता का इस्तेमाल नहीं किया गया. अगर भारत आक्रामकता दिखाता है तो स्थिति बहुत सुधरेगी. हालांकि, चीन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह सीमा पर तनाव नहीं बढ़ाएगा, भारत से बात कर रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.