नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद के अर्थला निवासी 28 वर्षीय युवक की मंकीपॉक्स टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता द्वारा रिपोर्ट के नेगेटिव आने की पुष्टि की गई है. 26 जुलाई को जिला एमएमजी अस्पताल में फिजिशियन डॉ आरपी सिंह द्वारा अर्थला निवासी 28 वर्षीय युवक को देखा गया था. मरीज को बुखार शरीर में दर्द सर दर्द खांसी जुकाम पेट में दर्द और शरीर पर दाने आदि की शिकायत थी.
डॉ आर पी सिंह द्वारा मरीज को देखने के बाद चिकन पॉक्स संभावित माना गया लेकिन एतिहात के तौर पर मरीज का सैंपल मंकीपॉक्स की जांच के लिए एनआईबी पुणे भेजा गया था. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मरीज की हालत मौजूदा समय में पूरी तरह से सामान्य है. मरीज को चिकित्सीय परामर्श देने के बाद घर पर ही आइसोलेट होने की सलाह दी गई थी.
रीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. बता दें, गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मामले सामने आए थे. जिनमें से एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है जबकि दूसरे मरीज की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. हालांकि अभी तक जिले में अब तक मंकीपॉक्स का कोई भी पॉजिटिव केस के सामने नहीं आया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप