नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस चौकी में रील्स बनाना एक युवक को भारी पड़ गया और उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा. सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए एक युवक ने पुलिस चौकी में अपना वीडियो शूट किया. वीडियो बनाते हुए वह पुलिस की गाड़ी में बैठ गया. खुद को सिंघम बताना चाहता था, लेकिन सलाखों के पीछे जाते ही कदम लड़खड़ाने लगे.
मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के विजय विहार पुलिस चौकी का है. जहां से वीडियो वायरल हुआ. इसमें दिखाई दे रहा है कि एक युवक पुलिस चौकी से बाहर आता है और जाकर पुलिस की गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बैठ जाता है. इसमें बैकग्राउंड में म्यूजिक भी डाला गया है. युवक टशन भी दिखा रहा था. सिंघम बनने चले थे और अब ठीक से चलने लायक भी नहीं बचे. पकड़े जाने के बाद आरोपी का दूसरा वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह लड़खड़ाते हुए चल रहा है. पुलिस से भागने के चक्कर में उसकी ये हालत हुई है. आरोपी का नाम पवन है. वो लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें : रील्स पर ट्रेंड कर रहा है 'दिन चढ़दा' सॉन्ग, टीम ने ढेर सारा प्यार देने के लिए दर्शकों को कहा शुक्रिया
फिल्म और सोशल मीडिया से प्रेरित होकर ऐसे वीडियो बनाने वालों की कमी नहीं है. हाल ही में ऐसे कई वीडियो सामने आए, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई की लेकिन फिर भी रील और रियल में लोग फर्क नहीं समझ रहे हैं. किसी भी संवेदनशील जगह पर इस तरह से वीडियो बनाना कानूनी अपराध है.
पुलिस ने भी हिदायत दी है कि इस तरह के वीडियो बनाने से बचें. किसी थाने, पुलिस चौकी या किसी सरकारी बिल्डिंग में इस तरह का वीडियो नहीं बनाना चाहिए. पुलिस का कहना है कि उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपी का वीडियो वायरल हुआ, लेकिन जब वह पकड़ा गया है और उसके लड़खड़ाते हुए कदम पुलिस चौकी में नजर आ रहे हैं तो वह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप