ETV Bharat / city

गाजियाबादः बढ़ते मामलों के चलते रेड अलर्ट स्कीम लागू, जोखिम भरे क्षेत्रों की सूची जारी - गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ने लगे केस

गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए जिले में रेड अलर्ट स्कीम लागू कर दी गई है.

dm meeting
जिलाधिकारी की बैठक
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 1:21 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में पहले की तुलना में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55 नए मामले सामने आए हैं. इसके चलते जिलाधिकारी ने रेड अलर्ट स्कीम लागू कर दी है. साथ ही कोरोना प्रभावित अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्रों की सूची भी जारी की गई है. इन क्षेत्रों में संक्रमण रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास किया जाएंगे.

गाजियाबाद में बढ़े कोरोना के मामले

इन इलाकों में अधिक खतरा
जिन इलाको को फिलहाल अत्यधिक खतरनाक माना गया है. उनमें शास्त्री नगर, नेहरु नगर, कवि नगर, गांधीनगर, संजय नगर, गोविंदपुरम, राजनगर, इंदिरापुरम, वैशाली, लाजपत नगर, राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन और वसुंधरा शामिल हैं. सूची में यह भी साफ किया गया है कि अप्रैल में इन इलाकों में कितने कोरोना संक्रमित पाए गए. पिछले साल की तुलना के आंकड़े भी इस में बताए गए हैं.

list of area
इलाकों की सूची


ये भी पढ़ेंःगाजियाबाद : बैंक में फीस जमा करने के लिए उमड़ी भीड़ से हुई अव्यवस्था



कोविड-19 रोकथाम के लिए विशेष गतिविधियां
अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्रों में आरआरटी टीमों द्वारा 12 घंटों के अंदर भ्रमण सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही, मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति का आंकलन करके, उनको होम आइसोलेशन या चिकित्सालय की सुविधा दी जाएगी. इन क्षेत्रों में चिह्नित कोविड-19 रोगियों की जीआईएस मैपिंग एवं भौगोलिक स्थिति का आंकलन करते हुए कंटेनमेंट जोन का निर्धारण किया जाएगा. कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवागमन, भीड़ एकत्रित होना, बाजार में व्यक्तियों के बीच निर्धारित दूरी बनाए रखना आदि का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. साफ-सफाई सैनिटाइजेशन को लेकर भी पूरी तरह से एहतियात रखा जाएगा. इस तरह से कुल 12 नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. आरडब्ल्यूए इत्यादि को भी कम्युनिटी मॉनिटरिंग में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा विशेष मॉनिटरिंग तंत्र का गठन किया जा रहा है.

list of corona infection
कोरोना संक्रमण की सूची

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में पहले की तुलना में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55 नए मामले सामने आए हैं. इसके चलते जिलाधिकारी ने रेड अलर्ट स्कीम लागू कर दी है. साथ ही कोरोना प्रभावित अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्रों की सूची भी जारी की गई है. इन क्षेत्रों में संक्रमण रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयास किया जाएंगे.

गाजियाबाद में बढ़े कोरोना के मामले

इन इलाकों में अधिक खतरा
जिन इलाको को फिलहाल अत्यधिक खतरनाक माना गया है. उनमें शास्त्री नगर, नेहरु नगर, कवि नगर, गांधीनगर, संजय नगर, गोविंदपुरम, राजनगर, इंदिरापुरम, वैशाली, लाजपत नगर, राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन और वसुंधरा शामिल हैं. सूची में यह भी साफ किया गया है कि अप्रैल में इन इलाकों में कितने कोरोना संक्रमित पाए गए. पिछले साल की तुलना के आंकड़े भी इस में बताए गए हैं.

list of area
इलाकों की सूची


ये भी पढ़ेंःगाजियाबाद : बैंक में फीस जमा करने के लिए उमड़ी भीड़ से हुई अव्यवस्था



कोविड-19 रोकथाम के लिए विशेष गतिविधियां
अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्रों में आरआरटी टीमों द्वारा 12 घंटों के अंदर भ्रमण सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही, मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति का आंकलन करके, उनको होम आइसोलेशन या चिकित्सालय की सुविधा दी जाएगी. इन क्षेत्रों में चिह्नित कोविड-19 रोगियों की जीआईएस मैपिंग एवं भौगोलिक स्थिति का आंकलन करते हुए कंटेनमेंट जोन का निर्धारण किया जाएगा. कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवागमन, भीड़ एकत्रित होना, बाजार में व्यक्तियों के बीच निर्धारित दूरी बनाए रखना आदि का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. साफ-सफाई सैनिटाइजेशन को लेकर भी पूरी तरह से एहतियात रखा जाएगा. इस तरह से कुल 12 नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. आरडब्ल्यूए इत्यादि को भी कम्युनिटी मॉनिटरिंग में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा विशेष मॉनिटरिंग तंत्र का गठन किया जा रहा है.

list of corona infection
कोरोना संक्रमण की सूची
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.